[ad_1]
विजेता खिलाड़ी के साथ कोच।
भिवानी। महाराष्ट्र के सतारा में एक से तीन दिसंबर तक अंडर 19 आयु वर्ग की कुराश नेशनल प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ियों ने पदक जीत कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। सभी विजेता खिलाड़ियों का भीम स्टेडियम में कोच विक्रम सिंह व खिलाड़ियों ने स्वागत किया।
जिला जूडो एसोसिएशन के महासचिव अजीत बामला ने बताया कि इस प्रतियोगिता के 46 किलोग्राम में कामना, 52 में मीनू व 57 में प्रिया ने स्वर्ण पदक, 46 किलोग्राम में रीना ने रजत पदक, 46 किलोग्राम में ममता ने कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। सभी विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच विक्रम सिंह व परिजनों को दिया।
[ad_2]
Bhiwani News: कुराश प्रतियोगिता में कामना, मीनू और प्रिया ने जीता स्वर्ण पदक