in

Bhiwani News: कार के आगे अचानक आया सांड, एक युवक घायल, सांड की मौत Latest Haryana News

Bhiwani News: कार के आगे अचानक आया सांड, एक युवक घायल, सांड की मौत Latest Haryana News

[ad_1]

#

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी

Updated Thu, 21 Nov 2024 10:46 PM IST

A bull suddenly came in front of the car, a young man got injured, the bull died

लोहारू के चुंगी नंबर सात पर संतुलन बिगड़ने से क्षतिग्रस्त कार। 

#



लोहारू। वीरवार देर शाम लोहारू से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709ई पर सात नंबर चुंगी के पास कार के आगे अचानक सांड आ गया। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह कार करीब 50 मीटर तक रेलिंग को तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए और टक्कर लगने के कारण सांड की मौत हो गई। गनीमत यह रही कार में सवार चारों युवकों में एक युवक को चोटें आईं जबकि तीन युवक सुरक्षित बच गए। घायल युवक को लोहारू के सीएचसी में दाखिल कराया गया।

बाढड़ा क्षेत्र के गांव जगराम का बास निवासी चार युवक कार में सवार होकर किसी काम से लोहारू आ रहे थे। इस दौरान चुंगी नंबर सात के पास सड़क मार्ग पर सांड (छुट्टा मवेशी) गुजर रहा था और इस दौरान एक कार सांड से जा टकराई। लोगों के अनुसार कार की गति अधिक होने के कारण कार की टक्कर से सांड की मौत हो गई। जबकि क्षतिग्रस्त होकर करीब 50 मीटर सड़क की रेलिंग को तोड़ते हुए घसीटते चली गई।

कार में सवार चार युवकों में एक युवक को चोटें आई हैं। घटनास्थल पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई और युवकों को कार से सुरक्षित निकाल लिया गया। कार में सवार एक युवक का नाम मोहित बताया जा रहा है। इसे घायल अवस्था में लोहारू सीएचसी में दाखिल कराया गया था तथा प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

[ad_2]
Bhiwani News: कार के आगे अचानक आया सांड, एक युवक घायल, सांड की मौत

VIDEO : सोनीपत में जिला परिषद कार्यालय के सामने 72 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे जिला पार्षद व ब्लॉक समिति सदस्य Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में जिला परिषद कार्यालय के सामने 72 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे जिला पार्षद व ब्लॉक समिति सदस्य Latest Haryana News

Bhiwani News: नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने जांचीं व्यवस्थाएं Latest Haryana News

Bhiwani News: नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने जांचीं व्यवस्थाएं Latest Haryana News