{“_id”:”67ead2f87a788358180dbf27″,”slug”:”young-man-dies-in-car-accident-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-132087-2025-03-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: कार की टक्कर से युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 31 Mar 2025 11:08 PM IST
बवानीखेड़ा। गांव जीताखेड़ी के पास देर शाम हांसी-भिवानी रोड पर रविवार देर शाम एक कार ने 17 साल के छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव जीताखेड़ी निवासी साहिल के रूप में हुई है। वह आईटीआई जमालपुर में पढ़ाई करता था।
Trending Videos
साहिल मंदिर में पूजा के लिए जा रहा था। जैसे ही वह हांसी-भिवानी रोड पर पहुंचा, तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसे सीधी टक्कर मार दी। राहगीर ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल साहिल को हांसी के सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 106 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।