{“_id”:”67bf3c82b33c71710b07460a”,”slug”:”sakshi-won-the-poem-recitation-and-chandni-won-the-speech-competition-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-130545-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: कविता पाठ में साक्षी और भाषण प्रतियोगिता में चांदनी विजेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद प्राचार्य प्रो. त्रिलोक चंद
भिवानी। राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम बसंत-बयार करवाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. मंजीत कुमार प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम ने शिरकत की।
Trending Videos
कविता पाठ में साक्षी ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय तथा लगन ने तृतीय स्थान लिया। हरियाणवी कविता में दीपांशी ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय और संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में चांदनी प्रथम, साक्षी द्वितीय व लगन तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका डॉ. ज्योति, प्रो. मोनिका और डॉ. भामा अग्रवाल ने निभाई।
रंगोली में दीपा, अमीषा व कल्पना ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। फोटोग्राफी में मधु, आरुषि व पलक ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया और क्ले मॉडलिंग में विनीता भट्ट, अनु व मधु ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। निर्णायक मंडल में प्रो. कविता, प्रो. धर्मपाल सिंह और प्रो. सतविंद्र शामिल रहे।
प्राचार्य त्रिलोकचंद ने कहा कि संघर्षरत मानव जीवन को सरस बनाने के लिए सांस्कृतिक विरासत संजीवनी का काम करती है। जहां ये नीरसता को सरसता में बदलते हैं, वहीं हमारी भावी पीढ़ी को अपनी प्रतिभा के अनुरूप नई पहचान बनकर उभरने एवं सशक्त हस्ताक्षर बनने की प्रक्रिया में नींव के पत्थर साबित होते हैं।
मुख्य अतिथि ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि परम शक्ति ने मानव को पूर्ण बनाने के लिए अपनी दिव्य शक्ति सुप्तावस्था में उसे सौंपी है। इस प्रकार के आयोजन इन कलाओं व कलाकारों को जगाने का काम करती है। इस अवसर पर प्रो. श्वेता, प्रो. ईशा , प्रो. परमानंद, डॉ. राजेश कुमार, प्रो. अनीता शर्मा मौजूद रहा।
[ad_2]
Bhiwani News: कविता पाठ में साक्षी और भाषण प्रतियोगिता में चांदनी विजेता