in

Bhiwani News: कल के कलाकार के लिए ऑडिशन में 60 बच्चों ने लिया हिस्सा Latest Haryana News

Bhiwani News: कल के कलाकार के लिए ऑडिशन में 60 बच्चों ने लिया हिस्सा Latest Haryana News

[ad_1]


कल के कलाकार राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में विजेता बच्चों के साथ आयोजक व अन्य। 

भिवानी। कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी की ओर से 29 दिसंबर को कल के कलाकार राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसके तहत विभिन्न स्कूलों में ऑडिशन करवाकर बच्चों का चयन उनकी प्रतिभा के आधार पर किया जा रहा है।

Trending Videos

इसी कड़ी में गांव जताई स्थित निजी स्कूल में कल के कलाकार प्रतियोगिता के लिए मेगा ऑडिशन का आयोजन किया गया। इसमें गांव मुंढाल, धनाना व जताई के विभिन्न विद्यालयों के करीबन 60 बच्चों ने हिस्सा लिया। मेगा ऑडिशन में हरियाणवी, राजस्थान, पंजाबी, बॉलीवुड नृत्य की धूम रही तथा ऑडिशन में 20 बच्चों का चयन सेमीफाइनल के लिए किया गया, जो 15 दिसंबर को होगा।

दसमें बच्चों का हौसला बढ़ाने अवॉर्ड विनिंग फिल्म दादा लख्मी और फौजा के अभिनेता नवीन कुमार पहुंचेंगे। कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के आयोजक पवन कुमार कौशिक ने बताया कि ऑडिशन प्रतियोगिता में एकल नृत्य में दो वर्ग बनाए गए थे। पहला वर्ग 4 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागियों के लिए तथा दूसरा वर्ग 14 वर्ष से अधिक की आयु के लिए बनाया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 29 दिसंबर को भिवानी में ही होगा, जिसमें फिल्मी कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। जिसके विजेता प्रतिभागी को एक लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

[ad_2]
Bhiwani News: कल के कलाकार के लिए ऑडिशन में 60 बच्चों ने लिया हिस्सा

किसान का दिल्ली कूच का आह्वान : पुलिस ने पंजाब सीमा पर लगाए 21 नाके, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात, किसान नेता बोले- रास्ते रोकने के बजाय बातचीत करे सरकार Latest Haryana News

किसान का दिल्ली कूच का आह्वान : पुलिस ने पंजाब सीमा पर लगाए 21 नाके, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात, किसान नेता बोले- रास्ते रोकने के बजाय बातचीत करे सरकार Latest Haryana News

Hisar News: फर्जी कागज तैयार जमानत कराने पर निवर्तमान पार्षद सहित दो पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Hisar News: फर्जी कागज तैयार जमानत कराने पर निवर्तमान पार्षद सहित दो पर केस दर्ज Latest Haryana News