[ad_1]
भिवानी। जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की कला, संस्कृति और लोक प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में 5वीं से 12वीं कक्षा तक के राजकीय स्कूल, मॉडल संस्कृति और आरोही स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को विरासत, संस्कृति और पर्यावरण पर आधारित प्रस्तुतियां देने का मौका मिलेगा। ये कार्यक्रम खंड स्तर पर 15 सितंबर से शुरू होंगे। शिक्षा विभाग ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को उभारने के लिए फोक डांस (सोलो व ग्रुप), रागिनी (सोलो म्यूजिक) और स्किट जैसी प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 20-20 अंक थीम, वेशभूषा, प्रस्तुति, संगीत और बोल के लिए दिए जाएंगे।
खंड स्तर पर प्रतियोगिता 15 सितंबर से शुरू होगी, जबकि जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं 24 से 26 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी होंगी। हर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तर पर फोक डांस ग्रुप के विजेताओं को क्रमशः 10,000, 8,000 और 6,000 रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी। फोक डांस सोलो और रागिनी सोलो में विजेताओं को 4,100, 3,100 और 2,100 रुपये, जबकि स्किट के विजेताओं को 10,000, 8,000 और 6,000 रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। खंड स्तर पर फोक डांस ग्रुप के विजेताओं को 3,000, 2,500 और 2,000 रुपये, फोक डांस सोलो और रागिनी सोलो के विजेताओं को क्रमशः 2,000, 1,500 और 1,000 रुपये तथा स्किट में 3,000, 2,500 और 2,000 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी।
उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शेड्यूल को शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया जा चुका है। उन्होंने विद्यार्थियों को भाग लेकर अपनी प्रतिभा निखारने और संस्कृति को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
[ad_2]
Bhiwani News: कला को बढ़ावा देने के लिए राजकीय विद्यालयों में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, खंडस्तरीय प्रतियोगिता 15 सितंबर से शुरू