[ad_1]
जुई के बाबा माइराम मंदिर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते समि
जूई। जूई के बाबा माइराम मंदिर में जागरण, मेला व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी स्पर्धा में कासनी की टीम को हराकर झोझू ने प्रथम पुरस्कार जीता। लड़कों की दौड़ अंडर 20 आयु वर्ग 1600 मीटर में धोनी कालुवाला प्रथम, द्वितीय पुरस्कार शौकीन राजस्थान, तृतीय पुरस्कार साकेत भिवानी ने हासिल किया। लड़कों की दौड़ अंडर 16 आयु वर्ग 400 मीटर प्रथम पुरस्कार निखिल डोहका, द्वितीय अरमान जूई कलां व तीसरा शिवचरण ने जीता। लड़कों की दौड़ अंडर 12 आयु वर्ग 200 मीटर प्रथम पुरस्कार आशीष जूई बिचली, द्वितीय तानिष जूई कलां व तृतीय पुरस्कार मोहित जूई कलां ने जीता। लड़कियों की दौड़ अंडर 20 आयु वर्ग 800 मीटर प्रथम इनाम तमन्ना खरक, दूसरा मुस्कान डोहका व तीसरा मंजू खरक ने अपने नाम किया। लड़कियों की दौड़ अंडर 16 आयु वर्ग 400 मीटर में प्रथम मीनाक्षी डोहका, दूसरा तमन्ना खरक व तीसरा स्थान हिमांशी धनाशरी ने अपने नाम किया।
[ad_2]
Bhiwani News: कबड्डी स्पर्धा में कासनी को हराकर झोझू बना विजेता