{“_id”:”67b614ebd6bbecc7b30231b1″,”slug”:”gaddi-khedi-became-the-winner-by-defeating-siddipur-in-kabaddi-mahakumbh-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-130240-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: कबड्डी महाकुंभ में सिद्दीपुर को हराकर गद्दी खेड़ी बना विजेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव मुंढाल में आयोजित कबड्डी महाकुंभ में अतिथि को सम्मानित करते राहुल मुंढाल व अन्य।
मुंढ़ाल। जिले के गांव मुंढाल में आयोजित कबड्डी महाकुंभ तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को हुए रोचक मुकाबलों में पाई ने गद्दी खेड़ी को हराया। सांगवान व गिरावड़ के बीच हुए मुकाबले में गिरावड़ विजेता रहा। वहीं सिद्दीपुर व गद्दी खेड़ी के बीच खेले गए मुकाबले में गद्दी खेड़ी विजेता रहा।
Trending Videos
कबड्डी महाकुंभ के आयोजक राहुल मुंढाल ने बताया कि तीन दिन तक आयोजित खेल महाकुंभ में हरियाणा की ग्राम पंचायतों से 55 टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को खेल स्पर्धा के दौरान राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा पहुंची।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता आपसी भाईचारा बढ़ाती है। युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से इस तरह की स्पर्धा आयोजित की जाती हैं, ताकि युवा ज्यादा से ज्यादा खेलों से जुड़ सकें। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों को खेलों से जोड़ने का आह्नान किया।
उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा कार्य है जिसके माध्यम से छोटी उम्र में कामयाबी हासिल की जा सकती है। इसके साथ ही शरीर को भी फिट रखा जा सकता है। इस अवसर पर राहुल मुंढाल ने खेल महाकुंभ में पहुंचे सभी दर्शकों, खिलाड़ियों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
[ad_2]
Bhiwani News: कबड्डी महाकुंभ में सिद्दीपुर को हराकर गद्दी खेड़ी बना विजेता