[ad_1]
भिवानी। गांव बापोड़ा में कबड्डी खिलाड़ी पर रंजिश के चलते तलवार से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत सदर पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में दो नामजद सहित चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बापोड़ा निवासी निखिल ने बताया कि वह गांव में कबड्डी का खिलाड़ी है। गत 17 सितंबर की शाम साढ़े सात बजे कबड्डी खेलकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही सुमित व योगेश सहित चार अन्य युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने उस पर तलवार और पंच से हमला कर दिया। इसमें उसे काफी गंभीर चोटें आईं। वहीं उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया।
निखिल ने बताया कि आरोपियों के साथ करीब तीन-चार माह पहले कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया है। पुलिस ने इस संबंध में दो नामजद सहित चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
बस को ओवरटेक करते समय भिड़ी दो गाड़ी, एक गंभीर रूप से घायल
भिवानी। भिवानी-तोशाम मार्ग पर गांव बापोड़ा के समीप बस को ओवरटेक कर अचानक सामने आई गाड़ी ने दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में गाड़ी चालक सहित अन्य महिलाओं को चोटें आईं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं सदर पुलिस ने इस संबंध में गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सदर पुलिस को दी शिकायत में गांव सैय निवासी सोमपाल ने बताया कि गत 17 सितंबर को वह अपनी मां बनारसी के साथ गाड़ी में चाची बाला, चाची सावित्री, मौसी स्नेहलता को लेकर पिता तेलुराम की मृत्यु के बाद तोशाम कुंड में स्नान के लिए जा रहा था। जब वे तोशाम भिवानी मार्ग पर बापोड़ा के समीप पहुंचे तो सामने से एक बस आ रही थी। उसके पिछले स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने बस को ओवरटेक करते हुए तेजी से वाहन चलाते हुए सामने से आ रही उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से गाड़ी में सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में सदर पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Bhiwani News: कबड्डी खिलाड़ी पर रंजिशन तलवार से हमला