{“_id”:”678a8e6b3920b0c5f70885e0″,”slug”:”haryana-got-gold-medal-in-kabaddi-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-128704-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: कबड्डी अंडर-14 आयुवर्ग में हरियाणा को मिला स्वर्ण पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विजेता खिलाड़ियों के साथ स्कूल स्टाफ।
बवानीखेड़ा। नेशनल यूथ गेम्स में कबड्डी अंडर-14 आयुवर्ग में हरियाणा टीम की तरफ से खेलते हुए लाल बहादुर शास्त्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के तरुण और देवांशु का शानदार प्रदर्शन रहा। महाराष्ट्र के कर्जत में 4 से 6 जनवरी तक देश के सभी राज्यों से टीमों ने भागीदारी निभाई। इसमें हरियाणा की टीम ने स्वर्ण पदक पाया।
Trending Videos
संस्था प्रधान मुकेश भारद्वाज व संजय भारद्वाज ने खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। सोनिका धींगडा ने सभी बच्चों को खेलो में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय कोच विक्रम फौजी ने कहा कि जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने पर इन खिलाड़ियों का राज्यस्तर पर चयन हुआ था। उन्होंने कहा की खिलाड़ी भविष्य में भी राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करें ऐसी कामना करते हैं।
[ad_2]
Bhiwani News: कबड्डी अंडर-14 आयुवर्ग में हरियाणा को मिला स्वर्ण पदक