in

Bhiwani News: कचरा मिलने पर कर्मचारियों को लगाई फटकार, मौके पर जेसीबी बुलवाकर उठवाया कचरा Latest Haryana News

Bhiwani News: कचरा मिलने पर कर्मचारियों को लगाई फटकार, मौके पर जेसीबी बुलवाकर उठवाया कचरा Latest Haryana News

[ad_1]


शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप। 

भिवानी। नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने वीरवार को नप कर्मचारियों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर कचरे के ढेर लगे मिले। इस पर नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने कचरा उठाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को फटकार लगाई।

Trending Videos

मौके पर बुलवाकर जेसीबी से कचरा उठवाया। साथ ही सरकुलर मार्ग से दिन में तीन बार कचरा उठाने के निर्देश दिए। ताकि शहर को साफ व सूथरा बनाया जा सके। इस मामले में किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। वहीं शहर में कई जगहों पर बने अवैध कचरा प्वाइंटों को भी बंद करने के निर्देश दिए। इन कचरा प्वाइंटों पर कचरा डालने से रोकने के लिए प्रत्येक अवैध कचरा प्वाइंट पर एक-एक सफाई कर्मचारी तैनात होगा।

नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह नप कर्मचारियों के लिए हनुमान गेट इलाके में पहुंचा। वहां पर कई जगहों पर कचरा मिला। इसके चलते मौके पर ही कचरा उठाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को बुलवाकर कचरा उठवाया। इसी तरह दिनोद गेट इलाके में भी कचरा मिला। इसको भी मौके पर जेसीबी बुलवाकर कचरा ट्रैक्टर-ट्राॅली में लोड करवाया।

इस दौरान नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले में कोई भी अनियमितता व कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर पार्षद सुभाष तंवर, पार्षद संदीप यादव, सफाई निरीक्षक विकास देशवाल, सन्नी शर्मा के अलावा नप के अनेक कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

दिन में तीन बार सरकुलर रोड से उठाया जाए कचरा

चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कचरा उठाने वाली कंपनी के अधिकारियों से सरकुलर रोड पर बने कचरा प्वाइंटों से दिन में तीन बार कचरा उठाने की कही। चूंकि सरकुलर रोड पर आधे से ज्यादा शहर के लोग कचरा प्वाइंटों पर कचरा डालते हैं। 24 घंटों में एक बार कचरा उठाने पर वहां पर कचरा ज्यादा इकट्ठा हो जाता है। जो हवा के साथ सड़क पर बिखरने लगता है। अगर दिन में तीन बार कचरा उठाया जाए तो कचरा प्वाइंटों पर कचरा ज्यादा नहीं होगा। शहर भी साफ व सूथरा रहेगा।

अवैध कचरा प्वाइंटों पर तैनात होंगे कर्मचारी

नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने अवैध कचरा प्वाइंटों पर एक एक कर्मचारी तैनात करने की कही। ये कर्मचारी शहर के लोगों को अवैध के बजाय वैध कचरा प्वाइंटों पर डालने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही अवैध कचरा प्वाइंटों को बंद करवाया जाएगा। क्योंकि लोग वैध के बजाय अवैध कचरा प्वाइंटों पर ज्यादा कचरा डाल रहे हैं। इसकी वजह से शहर की स्वच्छता को ग्रहण लगने लगा है। ऐसे में अवैध कचरा प्वाइंट बंद करवा दिए जाए तो शहर साफ सूथरा नजर आने लगेगा। फिलहाल शहर में करीब दो से दर्जन के आसपास अवैध कचरा प्वाइंट है। जिनको बंद करवाया जाना निहायत जरूरी है।

[ad_2]
Bhiwani News: कचरा मिलने पर कर्मचारियों को लगाई फटकार, मौके पर जेसीबी बुलवाकर उठवाया कचरा

Sirsa News: छह साल बाद पहुंची ऑडिट टीम  विकास कार्यों के खंगाले रिकॉर्ड Latest Haryana News

Sirsa News: छह साल बाद पहुंची ऑडिट टीम विकास कार्यों के खंगाले रिकॉर्ड Latest Haryana News

सन्सक्रीन में क्या होता है SPF? जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट Health Updates

सन्सक्रीन में क्या होता है SPF? जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट Health Updates