भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों में 12वीं की परीक्षा का परिणाम 35 फीसदी से भी कम और 18 स्कूलों का नतीजा शून्य रहा है। बोर्ड ने शिक्षा निदेशालय को ऐसे स्कूलों की सूची भेजी है। अब इन स्कूलों का खराब परिणाम आने के कारणों की जांच समिति से कराई जाएगी।
Trending Videos
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि बोर्ड से जारी 12वीं की परीक्षा परिणाम 85.66 प्रतिशत रहा है। इसके बावजूद कई सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम खराब रहा है। बोर्ड ने 35 प्रतिशत से कम परीक्षा फल वाले 100 सरकारी स्कूलों की सूची शिक्षा निदेशालय को भेज दी है। शून्य परीक्षाफल वाले स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या एक या दो ही है। सिर्फ एक स्कूल ऐसा है, जिसमें 12वीं कक्षा के सभी 13 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं।
वहीं, बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों के शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम कराए जाने की आवश्यकता है। ऐसे स्कूलों में छात्रों और उनके अभिभावकों से भी बात कर कम परीक्षा परिणाम आने के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए, ताकि उसके सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें।
[ad_2]
Bhiwani News: कक्षा 12वीं में प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों में 35 फीसदी से नीचे और 18 स्कूलों का शून्य नतीजे