{“_id”:”6946dd1b2e6a62eaff0f1648″,”slug”:”nhai-removed-encroachments-in-the-middle-of-the-road-demolished-the-shrine-and-temple-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-144216-2025-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: एनएचएआई ने सड़क मार्ग के बीच बने अतिक्रमण हटाए, मजार व मंदिर किया ध्वस्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:00 PM IST
गांव सिकंदरपुर में अवैध निर्माण को तोड़ती जेसीबी मशीन। – फोटो : 1
बवानीखेड़ा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम ने शनिवार को गांव सिकंदरपुर में सड़क मार्ग के बीच बने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करते हुए करीब 40 वर्ष पुरानी पीर की मजार सहित एक मंदिर को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में की गई जिसमें जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध निर्माण को हटाया गया।
Trending Videos
कार्रवाई के दौरान मौके पर मामूली विरोध भी देखने को मिला हालांकि ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही एनएचएआई की टीम पीर की मजार सहित मंदिर को तोड़कर वहां से जा चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार को एनएचएआई की ओर से मंदिर और पीर को हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया गया था जिसमें तीन दिन का समय दिया गया था लेकिन टीम ने शनिवार को ही कार्रवाई कर दी।
एनएचएआई के अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत अमल में लाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अवैध निर्माणों को हटाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश मिले हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे बने ऐसे अवैध ढांचे यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा में बाधा बनते हैं तथा दुर्घटनाओं की आशंका को बढ़ाते हैं इसलिए नियमानुसार इन्हें हटाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें और कानून का पालन सुनिश्चित करें।
[ad_2]
Bhiwani News: एनएचएआई ने सड़क मार्ग के बीच बने अतिक्रमण हटाए, मजार व मंदिर किया ध्वस्त