in

Bhiwani News: एनएचएआई ने उखाड़ी रोहतक गेट तक भूमिगत स्ट्रीट लाइट केबल, बदलने में जुटा नगर परिषद Latest Haryana News

Bhiwani News: एनएचएआई ने उखाड़ी रोहतक गेट तक भूमिगत स्ट्रीट लाइट केबल, बदलने में जुटा नगर परिषद Latest Haryana News

[ad_1]


​भिवानी में रोहतक रोड पर स्ट्रीट  लाइट ठीक करते नगर परिषद कर्मचारी। 

भिवानी। रोहतक रोड के हुन्नामल प्याऊ से लेकर रोहतक गेट तक दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे ने सड़क निर्माण के दौरान भूमिगत डाली गई स्ट्रीट लाइट की केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसे अब नगर परिषद ने बदलने का काम शुरू किया है। दरअसल इस इलाके में करीब तीन किलोमीटर दायरे में स्ट्रीट लाइट की खराब केबल बदली जा चुकी है वहीं आसपास की गलियों में भी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराया गया है। अब तक नगर परिषद शहर में 98 फीसदी खराब स्ट्रीट लाइटों को भी बदल चुका है।

Trending Videos

नगर परिषद ने शहरी वार्डों के अंदर करीब 13 हजार नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। नगर परिषद के पास करीब 16 हजार नई स्ट्रीट लाइटों व अन्य सामान की खरीद साढ़े पांच करोड़ के बजट से कराई गई थी। शहर के मुख्य जगहों पर भी स्ट्रीट लाइटों को बदला जा रहा है। सरकुलर रोड पर भी खराब स्ट्रीट लाइट ठीक की जा रही हैं। शहर के हुन्नामल प्याऊ से अग्रसैन चौक तक नगर परिषद द्वारा करीब पांच साल पहले भूमिगत केबल डाली गई थी। जिसे सड़क निर्माण के दौरान एनएचएआई ने जेसीबी से कई जगह से उखाड़ दिया था। इस वजह से हाईवे पर भी कई जगह स्ट्रीट लाइट संचालन में दिक्कत आ रही थी। नगर परिषद ने स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग के तहत इन हिस्सों की खराब केबल को बदलवाने का काम शुरू किया है। इस हिस्से की काफी भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

#

शहर के 31 वार्डों में भी हो चुका है स्ट्रीट लाइट बदलने का काम

शहर के अंदर 31 वार्डों में भी नगर परिषद ने पुरानी व खराब लाइटों की जगह नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं, जिनके बदलने का काम करीब पूरा हो चुका है। वार्डों में पार्षदों के माध्यम से भी स्ट्रीट प्वाइंटों का चयन कराया गया था, प्रत्येक प्वाइंट पर नंबरिंग के जरिए एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। ये एलईडी स्ट्रीट लाइटें वारंटी में खरीदी गई हैं, जिससे की खराब होने पर बदलने का काम भी कंपनी का ही होगा।

नगर परिषद ने रोहतक रोड से हुन्नामल प्याऊ क्षेत्र तक करीब तीन किलोमीटर दायरे में स्ट्रीट लाइट की क्षतिग्रस्त भूमिगत केबल को बदलवा दिया है। यहां एनएचएआई ने सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी से भूमिगत स्ट्रीट लाइट केबल को खराब कर दिया था। जिसकी वजह से दिक्कतें आ रही थी। अब इस इलाके व आसपास की गलियों के अंदर भी नई एलईडी स्ट्रीट लाइटों को लगाने और केबल को रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है। इसके अलावा शहर के सरकुलर रोड पर भी खराब स्ट्रीट लाइटें बदली जा रही हैं। वार्डों में भी नई एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा हो चुका है।

-भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि नगर परिषद भिवानी।

#

[ad_2]
Bhiwani News: एनएचएआई ने उखाड़ी रोहतक गेट तक भूमिगत स्ट्रीट लाइट केबल, बदलने में जुटा नगर परिषद

Bhiwani News: श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण व रुक्मिणी विवाह पर डाला प्रकाश Latest Haryana News

Bhiwani News: श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण व रुक्मिणी विवाह पर डाला प्रकाश Latest Haryana News

Bhiwani News: फैक्टरी के अंदर से दो लाख से अधिक का माल चोरी Latest Haryana News

Bhiwani News: फैक्टरी के अंदर से दो लाख से अधिक का माल चोरी Latest Haryana News