भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटेट पात्र परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक प्रक्रिया सोमवार सुबह बोर्ड मुख्यालय पर शुरू हो गई। जिला मुख्यालयों पर भी यह प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को भी सभी जिला मुख्यालयों पर पात्र परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक कराई जाएगी। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी और लंबी कतारें लगीं। महिला परीक्षार्थियों को अपनी बारी के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
बोर्ड के अनुसार 3,31041 परीक्षार्थियों ने एचटेट की तीनों स्तर की परीक्षा दी थी। इनमें से करीब 46 हजार पात्र परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक की जानी है। यानी केवल 13 फीसदी पात्र अभ्यर्थियों को ही बायोमीट्रिक के लिए बुलाया गया है। प्रक्रिया के दौरान परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, पहचान पत्र और एचटेट प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से दिखाना पड़ रहा है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में सोमवार और मंगलवार को पात्र परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक कराने का शेड्यूल तय किया गया है। पहले दिन लगभग 25 से 30 फीसदी पात्र परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक पूरी हो चुकी है। शेष परीक्षार्थी मंगलवार को यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को समय पर सूचना भेजी जा चुकी है। वहीं एचटेट का परिणाम 29 अगस्त के बाद घोषित किया जाएगा।