{“_id”:”679fccc2c4ec517ec90822ca”,”slug”:”hsvp-employee-dies-after-falling-from-scooter-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129397-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: एचएसवीपी में तैनात कर्मचारी की स्कूटी से गिरने से मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक मुकेश का फाइल फोटो
भिवानी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में बतौर माली की स्कूटी से नीचे गिरने की वजह से गंभीर चोटें लगने पर मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे का है। निजी कार्यक्रम से घर लौटते समय ये हादसा हुआ। मृतक की पत्नी के बयान पर सब्जीमंडी चौकी पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।
Trending Videos
मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार निवासी और हाल गांव पालुवास निवासी 42 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। मुकेश के बेटे मंजेश ने बताया कि उसके पिता हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में माली के पद पर तैनात थे और फिलहाल सेंट्रल पार्क में उनके पिता की तैनाती थी। मृतक मुकेश छह बच्चों जिनमें चार बेटियों और दो बेटों का पिता था। देर रात को मुकेश इलेक्टि्रक स्कूटी से किसी कार्यक्रम में घर लौट रहा था। विद्या नगर के समीप उसकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई।
राहगीरों की सहायता से उसे जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। सब्जी मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज योगेंद्र व जांच अधिकारी रामगोपाल ने बताया कि शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक की पत्नी शांति के बयान दर्ज कर इस संबंध में पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
[ad_2]
Bhiwani News: एचएसवीपी में तैनात कर्मचारी की स्कूटी से गिरने से मौत