in

Bhiwani News: उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर को बारिश से मिली राहत, जलभराव बना चुनौती Latest Haryana News

Bhiwani News: उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर को बारिश से मिली राहत, जलभराव बना चुनौती Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी

Updated Thu, 31 Jul 2025 12:51 AM IST


​शिक्षा बोर्ड के बाहर हांसी रोड पर बारिश में से  गुजरते  वाहन।



भिवानी। जिलावासियों को बुधवार सुबह उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। करीब दो एमएम बारिश ने लोगों को कुछ समय के लिए राहत दी। हालांकि यह बारिश ज्यादा देर तक नहीं चली, लेकिन इससे गर्मी और उमस से कुछ निजात जरूर मिली।

loader

Trending Videos

सुबह के समय कभी तेज धूप तो कभी बादलों की आवाजाही रही। दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। इन दिनों मौसम में बदलाव के चलते लगातार उमस बनी हुई है जिससे बिजली की खपत में भारी इजाफा हो रहा है। रोजाना जिले में लगभग 90 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज की जा रही है। लगातार एसी और कूलर चलने के कारण बिजली ट्रांसफार्मरों पर अत्यधिक लोड बढ़ गया है, जिससे एक महीने के भीतर करीब 250 ट्रांसफॉर्मर तकनीकी दिक्कतों का शिकार हो चुके हैं।

जिले में इस बार औसतन अच्छी बारिश हुई है। इसका असर ग्रामीण इलाकों में साफ दिखाई दे रहा है जहां कई गांवों के खेतों और जोहड़ों में पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा पंपिंग मशीनों के जरिए पानी निकासी का प्रयास जारी है फिर भी बारिश के बाद जोहड़ ओवरफ्लो हो रहे हैं और खेतों में पानी भर रहा है। शहर में बुधवार की बारिश के बाद कई स्थानों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया। हालांकि बारिश कम होने के कारण जलभराव की स्थिति गंभीर नहीं हुई और पानी जल्द ही निकल गया। यह मौसम जनस्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग के लिए भी चुनौती बन गया है। ट्रांसफॉर्मरों पर बढ़ते लोड और जलभराव की वजह से तकनीकी समस्याएं बढ़ रही हैं जिससे मरम्मत कार्य पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है।

[ad_2]
Bhiwani News: उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर को बारिश से मिली राहत, जलभराव बना चुनौती

फ्रांस-ब्रिटेन के बाद कनाडा भी फिलिस्तीन को मान्यता देगा:  प्रधानमंत्री कार्नी ने ऐलान किया; सितंबर में UN में औपचारिक घोषणा होगी Today World News

फ्रांस-ब्रिटेन के बाद कनाडा भी फिलिस्तीन को मान्यता देगा: प्रधानमंत्री कार्नी ने ऐलान किया; सितंबर में UN में औपचारिक घोषणा होगी Today World News

ट्रंप ने क्यों की युद्ध विराम घोषणा? सरकार नहीं दे सकी जवाब, धारा-370 के बाद भी सेफ नहीं कश्मीर: दुष्यंत  Latest Haryana News

ट्रंप ने क्यों की युद्ध विराम घोषणा? सरकार नहीं दे सकी जवाब, धारा-370 के बाद भी सेफ नहीं कश्मीर: दुष्यंत Latest Haryana News