{“_id”:”679517161940f1e36c04f194″,”slug”:”the-wait-is-over-dermatologist-opd-started-in-district-civil-hospital-after-three-years-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-129071-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: इंतजार हुआ खत्म, जिला नागरिक अस्पताल में तीन साल बाद त्वचा रोग विशेषज्ञ ओपीडी शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
नागरिक अस्पताल में मरीज को परामर्श देती महिला चिकित्सक।
भिवानी। जिला नागरिक अस्पताल में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार से त्वचा रोग ओपीडी शुरू हो गई है। ओपीडी में पहले दिन 30 मरीजों ने त्वचा रोग विशेषज्ञ से परामर्श लिया। शुक्रवार को त्वचा रोग ओपीडी में स्किन एलर्जी, स्कैबीज, चेहरे पर मुहांसे, दाद, खाज, खुजली से ग्रस्त मरीज पहुंचे।
Trending Videos
तीन साल से जिले के लोग नागरिक अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण परेशान थे। त्वचा संबंधित मरीजों को बाहर निजी अस्पतालों में महंगे खर्चे पर इलाज करवाना पड़ रहा था। अमर उजाला ने 27 दिसंबर के अंक में नागरिक अस्पताल में तीन साल से बंद पड़ा चर्म रोग विशेषज्ञ का कक्ष शीर्षक के साथ लोगों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के ठीक 28 दिन बाद अस्पताल के कमरा नंबर 23 के दरवाजे खुले और लोगों को त्वचा रोग विशेषज्ञ के रूप में चिकित्सक मिला।
बता दें कि जिले के लोग तीन साल से चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे थे। चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीज सामान्य ओपीडी में या फिर निजी अस्पतालों में इलाज करवाने को मजबूर थे। मरीज इलाज करवाने अस्पताल तो आते थे। लेकिन चिकित्सक का कमरा बंद होने के कारण वापस लौट जाते थे।
अस्पताल प्रशासन की ओर से भी चिकित्सक कक्ष के बाहर सूचना चस्पा दी गई थी कि यहां त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं है। इन सब बातों पर विराम लगाते हुए अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल डॉ. जनश्रुति को त्वचा रोग विशेषज्ञ के रूप में नियुक्ति की है। शुक्रवार से जिले के लोगों की सुविधा के लिए त्वचा रोग विशेषज्ञ ने कार्यभार संभालते हुए मरीजों को परामर्श देना शुरू कर दिया है।
सहायक प्राध्यापक हैं डॉ. जनश्रुति
डॉ. जनश्रुति पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति ले कर यहां पहुंची हैं। लेकिन जिले में बना मेडिकल का शुभारंभ होना अभी बाकी है। इस कारण अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए जिला नागरिक अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया है। डॉ. जनश्रुति इससे पहले मेडिकल कॉलेज अग्रोहा हिसार में भी अपनी सेवा देकर मरीजों को परामर्श दे चुकी हैं।
जिला नागरिक अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ की ओपीडी शुरू हो गई है। पंडित नेकीराम मेडिकल कॉलेज भिवानी से सहायक प्राध्यापक डॉ. जनश्रुति की नियुक्ति मरीजों की सुविधा को देखते हुए त्वचा रोग ओपीडी में की गई है। शुक्रवार से जिले के लोगों के लिए त्वचा रोग विशेषज्ञ की ओपीडी शुरू हो गई है।
– डॉ. बलवान सिंह, प्रधान चिकित्सा अधिकारी, जिला नागरिक अस्पताल भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: इंतजार हुआ खत्म, जिला नागरिक अस्पताल में तीन साल बाद त्वचा रोग विशेषज्ञ ओपीडी शुरू