in

Bhiwani News: आरटीए टीम के सदस्यों को गोली से उड़ाने और गाड़ी से कुचलने की धमकी Latest Haryana News

Bhiwani News: आरटीए टीम के सदस्यों को गोली से उड़ाने और गाड़ी से कुचलने की धमकी Latest Haryana News

[ad_1]


बवानीखेड़ा से भिवानी  मार्ग की तरफ जाता ओवरलोड ट्रैक्टर।

भिवानी। लोहारू बाईपास देवसर मोड़ के समीप ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के दौरान आरटीए टीम के सदस्यों को हथियारबंद युवकों ने गोली से उड़ाने और गाड़ी से कुचलने की धमकी दी। हथियारबंद युवकों ने जबरन ओवरलोड वाहन को छुड़वाकर ले गए। इस मामले की आरटीए टीम के सदस्यों ने जूईकलां पुलिस थाने में शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Trending Videos

जूईकलां पुलिस थाते में दी गई शिकायत में उपपरिवहन निरीक्षक युद्धवीर सिंह ने बताया कि वह आरटीए टीम में शामिल हैं। 22 फरवरी को तड़के 3.30 बजे लोहारू बाईपास देवसर मोड़ के पास अवैध व ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। टीम ने तूड़ी से भरे एक वाहन को रुकवाया था। इसके पीछे ही चार-पांच हथियारबंद युवक गाड़ी में आए। इन युवकों ने जबरदस्ती गाड़ी को छुड़वाकर ले गए। आरोपियों ने टीम में शामिल सदस्यों को गोली मारने और गाड़ी से कुचलने की धमकी दी। इसके बाद परिवहन उप निरीक्षक प्रदीप कुमार बस स्टैंड के सामने एक पीजी में किराये पर रहते हैं। वह अपने वाहन को रोडवेज कार्यशाला में छोड़कर लौट रहे थे इसी दौरान आरोपियों ने फिर से उन्हें भी धमकी दी। पुलिस ने बताया कि जूईकलां पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

पुलिस नाकों के बावजूद ओवरलोड वाहनों की बेरोकटोक हो रही आवाजाही

शाम ढलते ही मुख्य रास्तों पर पुलिस नाकों के बावजूद ओवरलोड वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही शुरू हो जाती है। हालांकि अभी फसल कटाई के बाद तूड़े से भरे ओवरलोड वाहनों की तादाद काफी बढ़ जाएगी। वहीं खनन कार्य से भी जुड़े ओवरलोड वाहन शहरी रास्तों और बाईपास पर दौड़ लगा रहे हैं। ये ओवरलोड आरटीए टीम के अलावा पुलिस नाकों पर पुलिस की स्थिति और तैनाती पर भी निगरानी रखते हैं। उसी अनुरूप अपनी गतिविधियां चला रहे हैं।

आरटीए टीम से जबरन वाहन छुड़ाने और धमकी के दो आरोपी गिरफ्तार

जूई कलां पुलिस ने आरटीए टीम से जबरन ओवरलोड वाहन को छुड़वाने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तोशाम क्षेत्र के गांव बागनवाला निवासी मनदीप और सोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जिला कारागार भेजने के आदेश हुए हैं।

आरटीए टीम के सदस्य की तरफ से थाना में शिकायत दी गई थी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। फिलहाल इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास में लगी है।

-संजय कुमार, एसएचओ, जूई कलां पुलिस थाना।

#

[ad_2]
Bhiwani News: आरटीए टीम के सदस्यों को गोली से उड़ाने और गाड़ी से कुचलने की धमकी

#
#
A sweeping power blackout leaves most of Chile in darkness Today World News

A sweeping power blackout leaves most of Chile in darkness Today World News

₹22.5 लाख के निवेश पर मिलेगा ₹46,77,578 का फिक्स ब्याज, बेटी के लिए सरकार की गारंटी – India TV Hindi Business News & Hub

₹22.5 लाख के निवेश पर मिलेगा ₹46,77,578 का फिक्स ब्याज, बेटी के लिए सरकार की गारंटी – India TV Hindi Business News & Hub