{“_id”:”67ae40df17b7846ce20a9997″,”slug”:”water-supply-will-be-available-for-10-days-due-to-rationing-in-half-the-city-only-20-percent-storage-in-tanks-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129943-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: आधे शहर में राशनिंग से 10 दिन तक होगी पानी की आपूर्ति, टैंकों में मात्र 20 फीसदी भंडारण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महम रोड़ पर स्थित जलघर का टैंक
भिवानी। पुराना जलघर से आधे शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की आपूर्ति मिल रही है। जलघर टैंकों में मात्र 20 फीसदी पानी भंडारण शेष है, जिससे अधिकारी राशनिंग से दस दिन तक आपूर्ति में काम चलाएंगे। हालांकि निनान जलघर और डाबर कॉलोनी जलघर से शहर के अंदर नियमित पेयजल आपूर्ति हो रही है, इन जलघरों से आपूर्ति वाले क्षेत्र के पानी में कोई कटौती नहीं है।
Trending Videos
दरअसल, पुराना जलघर के टैंकों की क्षमता बढ़ाने के बावजूद पानी भंडारण नहीं बढ़ पाया है। इसकी एक वजह पंपिंग स्टेशनों की क्षमता और नए टैंकों के डिजाइन में बदलाव को माना जा रहा है। यही वजह है कि नहरों से लगातार 15 दिन पानी की आपूर्ति मिलने पर भी पर्याप्त भंडारण नहीं हो पा रहा है।
भिवानी शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए तीन जलघर बने हैं। इसमें 15 एमएलडी क्षमता का महम रोड स्थित पुराना जलघर है। इसी तरह निनान और डाबर कॉलोनी में भी 18 से 20 एमएलडी क्षमता के जलघर बने हैं। इन तीनों ही जलघरों से पूरे शहर को जोन में बांटकर पानी की आपूर्ति दी जा रही है।
पुराना जलघर से अधिकांश शहर के पुराने शहर में पानी की आपूर्ति दी जा रही है। जहां इनदिनों पानी की राशनिंग के चलते एक दिन छोड़ एक दिन नलों से पानी आ रहा है। सिंचाई विभाग के शेड्यूल के हिसाब से नहरी पानी का 24 फरवरी तक टर्न है।
ऐसे में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी टैंकों में बचे हुए पानी से दस से 12 दिन तक राशनिंग से पानी की आपूर्ति का शेड्यूल बना चुके हैं। इसी के हिसाब से पानी कटौती कर आधे शहर को मिल रहा है।
इन हिस्सों में लोग झेल रहे हैं पानी की राशनिंग
शहर के लोहड़ जोन, हालु जोन के अलावा विद्या नगर कॉलोनी, कीर्ति नगर, राजीव कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, जेल के आसपास का क्षेत्र शामिल है। जहां एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की आपूर्ति मिल रही है। मौसम बदलाव के दौरान फिलहाल पानी की जरूरत भी अब बढ़ने लगी है। ऐसे में राशनिंग नहर में पानी आने तक जारी रखी जाएगी।
सिंचाई विभाग के शेड्यूल के हिसाब से 25 फरवरी तक नहरी पानी मिलने की उम्मीद है। जलघर टैंकों में बचे हुए पानी से राशनिंग के जरिए दस से 12 दिन तक आपूर्ति का काम चल जाएगा। तब तक नहर भी आ जाएगी। शहरवासियों से भी अपील की जा रही है कि वे पानी की बर्बादी न करें।
– ताजदीन, कनिष्ठ अभियंता, शहरी पेयजल शाखा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: आधे शहर में राशनिंग से 10 दिन तक होगी पानी की आपूर्ति, टैंकों में मात्र 20 फीसदी भंडारण