भिवानी। सदर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव में सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा के पिता ने इसकी शिकायत सदर पुलिस थाने में दर्ज कराई है। वहीं, पीड़ित छात्रा का बाल कल्याण समिति के समक्ष बयान भी दर्ज कराया गया। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में गांव के ही एक आरोपी विकास के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
Trending Videos
सदर पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा चालक है। उसके पांच बच्चे हैं। एक लड़का और चार लड़कियां हैं। उसकी 12 साल की बेटी गांव के ही सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा है। 15 अप्रैल की रात को वह अलग कमरे में सो रहा था और उसकी 12 साल की बेटी दादी के पास सो गई थी। देर रात को जब उसकी दूसरी बेटी उठी और उसने देखा कि उसकी बेटी दादी के पास नहीं है। तो परिजन उसे देर रात करीब 12 बजे ढूंढने लगे। इसी दौरान उसकी बेटी गली के अंदर मिली।
बेटी से पूछा तो उसने बताया कि देर रात करीब 11.30 बजे गांव का ही एक युवक उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ उसकी मर्जी के खिलाफ गलत काम किया। आरोपी ने उसे किसी को कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित लड़की के पिता ने डायल 112 बुलाई और फिर एंबुलेंस से लड़की को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। वहीं, सदर पुलिस ने इस संबंध में आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के केस दर्ज हुआ है।
बाल कल्याण समिति के समक्ष कराई काउंसिलिंग
जिला बाल कल्याण समिति सदस्य सतेंद्र तंवर ने बताया कि सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस संबंध में लड़की के सीडब्ल्यूसी ने काउंसलर से काउंसिलिंग कराई है। पुलिस इस मामले में आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी।
[ad_2]
Bhiwani News: आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म