भिवानी। कक्षा छठी से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं 13 मार्च वीरवार से शुरू होंगी। जो 25 मार्च तक चलेंगी। वहीं बाल वाटिका से लेकर कक्षा पांचवीं तक की परीक्षाएं 17 मार्च से आरंभ होकर 22 मार्च तक चलेगी। परीक्षा सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यालय मुखियाओं निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
दरअसल, कक्षा छठी से आठवीं तक की परीक्षाएं 10 मार्च से आरंभ होनी थी। लेकिन शिक्षा निदेशालय की ओर से कक्षा छठी से आठवीं तक की पहली परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया गया था। तीनों कक्षाओं की 10 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 25 मार्च को आयोजित होगी।
#
निदेशालय की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सभी स्कूलों में कक्षा छठी, सातवीं, आठवीं की पहली परीक्षा 25 मार्च को कराने के आदेश दिए गए थे। परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित होगी। बालवाटिका से कक्षा पांचवीं तक की परीक्षाएं 17 मार्च से 22 मार्च तक चलेंगी। जबकि कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 10 से 24 मार्च तक आयोजित होनी थी, लेकिन अब 10 के बजाय 13 मार्च से शुरू होंगी और 25 मार्च तक चलेंगी।
10 मार्च को कक्षा छठी की पहली परीक्षा गणित, सातवीं की विज्ञान और आठवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। अब ये परीक्षाएं 25 मार्च को आयोजित की जाएंगी। 10 मार्च को हाेने वाली परीक्षा के बाद की सभी परीक्षाएं पहले की डेटशीट के अनुसार ही करवाई जाएंगी। बालवाटिका के विद्यार्थियों के लिए हिंदी और अंग्रेजी विषयों की मौखिक परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इससे उनका भाषा कौशल मूल्यांकन किया जाएगा।
कक्षा छठी से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं वीरवार से आरंभ होंगी। ये परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी। इसके लिए सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा समाप्त होने पर सभी विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा परिणाम को सुरक्षित रखने के लिए मुखियाओं को आदेश दिए गए हैं।
– शिवकुमार तंवर, खंड शिक्षा अधिकारी, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: आज से शुरू होंगी कक्षा छठी से आठवीं तक की परीक्षा