in

Bhiwani News: आज से दो दिन जिलास्तरीय युवा महोत्सव में मचेगा धमाल Latest Haryana News

Bhiwani News: आज से दो दिन जिलास्तरीय युवा महोत्सव में मचेगा धमाल Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। जिले में युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के लिए आज से दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आगाज होगा। जिला प्रशासन द्वारा छह और सात नवंबर को आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव के तहत विभिन्न सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में किया जाएगा।

महोत्सव की तैयारियों को लेकर एसडीएम महेश कुमार ने समिति गठित कर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। महोत्सव में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतिभागियों के आवेदन पांच नवंबर तक आईटीआई में स्वीकार किए गए थे। डांस और म्यूजिक से जुड़ी प्रतियोगिताएं राजीव गांधी महिला महाविद्यालय में आयोजित की जाएंगी।

एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि महोत्सव के सभी कार्यक्रम भव्य और अनुशासित तरीके से होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों का उद्देश्य देश और प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के साथ राष्ट्र भक्ति की भावना को भी प्रबल करना है ताकि युवा पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले सके। निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।

महोत्सव में ये प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित

जिलास्तरीय युवा महोत्सव में समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, लोक वाद्य यंत्र (एकल एवं समूह) जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। नियमों के अनुसार एक प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

सात नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर होगा वंदे मातरम् कार्यक्रम : एडीसी

राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सात नवंबर को राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा जो सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रसारित किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 बजे ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी प्रसारित होगा।

एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि इस शृंखला में आठ नवंबर को जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 10 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालयों में, 11 नवंबर को नगर निकायों में, 12 नवंबर को पंचायती राज संस्थाओं में, 13 नवंबर को स्कूलों और हॉस्टलों में, 14 नवंबर को उच्चतर शिक्षण संस्थानों में तथा 15 नवंबर को अस्पतालों और पुलिस कार्यालयों में विशेष कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में ‘स्वदेशी वस्तुएं अपनाने’ का संकल्प लिया जाएगा। इस अवसर पर सीटीएम अनिल कुमार, डीएसपी अनूप कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर और बीडीपीओ विनोद सांगवान मौजूद रहे।

[ad_2]
Bhiwani News: आज से दो दिन जिलास्तरीय युवा महोत्सव में मचेगा धमाल

Bhiwani News: तीन माह बाद भी दांग खुर्द के जलघर से नहीं मिटे जलभराव के निशान, घरों में पहुंच रहा दूषित पानी Latest Haryana News

Bhiwani News: तीन माह बाद भी दांग खुर्द के जलघर से नहीं मिटे जलभराव के निशान, घरों में पहुंच रहा दूषित पानी Latest Haryana News

Jind News: जिलास्तरीय बास्केटबॉल ट्रायल में 71 खिलाड़ियों ने लिया भाग  haryanacircle.com

Jind News: जिलास्तरीय बास्केटबॉल ट्रायल में 71 खिलाड़ियों ने लिया भाग haryanacircle.com