{“_id”:”67bb74cbfa0b32ce800deb94″,”slug”:”drinking-water-supply-will-be-available-this-morning-and-evening-rationing-will-end-from-27th-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130404-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: आज सुबह-शाम मिलेगी पेयजल आपूर्ति, 27 से खत्म होगी राशनिंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महम रोड पर स्थित जलघर का टैंक।
भिवानी। शहर के हालु और लोहड़ जोन में सोमवार सुबह और शाम को पेयजल आपूर्ति मिलेगी। 27 फरवरी से शहर के अंदर पानी की राशनिंग भी खत्म हो जाएगी। सिंचाई विभाग के शेड्यूल के अनुसार 24 फरवरी की शाम तक नहरों में पानी आएगा।
Trending Videos
दरअसल पिछले दस दिनों से शहर के अंदर पानी की राशनिंग शुरू की गई है। जिसमें एक दिन छोड़ एक दिन पानी की आपूर्ति दी जा रही है। कई जोन में तो नियमित पानी की आपूर्ति भी मिल रही है। ऐसा पुराना जलघर के अंदर पानी का भंडारण कम होने से किया जा रहा है। हालांकि नहर में पानी आने के बाद पूरे शहर में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति घरों तक पहुंचेगी।
सुंदर ग्रुप की नहरों में 2150 क्यूसेक पानी की डिमांड भेजी गई है। लेकिन शुरुआत में डिमांड के अनुरूप कम पानी मिलने की उम्मीद है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शहर के पुराना जलघर से लोहड़ और हालु जोन में एक दिन छोड़ एक दिन पेयजल आपूर्ति का कार्यक्रम निर्धारित किया हुआ है। ये दोनों ही जोन पुराने शहर के बड़े हिस्से में पानी की आपूर्ति दे रहे हैं। जबकि कृष्णा कॉलोनी सहित अन्य जोन में नियमित पानी की आपूर्ति दी गई है। जलघर के टैंकों में पानी का भंडारण भी अब सप्ताह हो चुका है। ऐसे में नहर में पानी आने पर ही इन टैंकों को भरा जाएगा। गर्मी की शुरुआत से पहले ही इस तरह की परेशानी शहरवासियों को लंबे अर्से से झेलनी पड़ रही है। हालांकि इसके समाधान की योजना जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बनाई है, लेकिन इसका फायदा अगली गर्मी या इसके बाद मिलने की उम्मीद है।
कृषि क्षेत्र में भी बढ़ी पानी की मांग, जलघर टैंक भरना चुनौती
अचानक ही मौसम बदल गया है। किसानों की फसल भी अब पकाव की ओर बढ़ रही है। किसान भी अपने खेतों में अंतिम सिंचाई करने के लिए नहरी पानी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर नहरों में डिमांड से कम पानी पहुंचता है तो फिर जलघर टैंकों तक पर्याप्त आपूर्ति कराना चुनौती बनेगी। सुंदर सिस्टम की नहरों से सुंदर सब ब्रांच, मिताथल फीडर और जूई फीडर जुड़े हैं, जिससे करीब 144 से अधिक गांवों तक नहरी पानी की आपूर्ति होती है।
पुराना जलघर से सोमवार को भी सुबह और शाम की पेयजल आपूर्ति दी जाएगी। सोमवार शाम तक नहरी पानी आने की उम्मीद है। नहरों में पानी आने के बाद 27 फरवरी से पूरे शहर को नियमित पेयजल आपूर्ति मिलना शुरू हो जाएगा। फिलहाल हालु और लोहड़ जोन में ही राशनिंग की जा रही है जबकि अन्य हिस्सों में नियमित पानी की आपूर्ति लोगों को मिल रही है।
-ताजदीन, कनिष्ठ अभियंता, शहरी पेयजल शाखा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: आज सुबह-शाम मिलेगी पेयजल आपूर्ति, 27 से खत्म होगी राशनिंग