{“_id”:”679e6dbe1cdd8897200e6ff4″,”slug”:”today-there-will-be-a-state-level-spring-festival-in-bhiwani-bhiwani-news-c-21-hsr1027-556868-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: आज भिवानी में होगा राज्यस्तरीय वसंत महोत्सव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भीम स्टेडियम में राज्यस्तरीय वसंत पंचमी महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण करते डीसी महावीर कौशिक
भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि रविवार को भिवानी में राज्यस्तरीय वसंत पंचमी महोत्सव आयोजित होगा। वसंत पंचमी महोत्सव में हरियाणा सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग व सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी।
Trending Videos
डीसी महावीर कौशिक शनिवार को भीम स्टेडियम में पहुंचकर राज्यस्तरीय वसंत पंचमी महोत्सव को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।
भीम स्टेडियम में महिलाएं बाल विकास विभाग और महिला विकास निगम द्वारा संयुक्त रूप से राज्यस्तरीय वसंत पंचमी महोत्सव में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, महिला शिक्षा और महिला स्वरोजगार, स्वयं सहायता समूह, महिला में बाल विकास विभाग और महिला विकास निगम की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आयोजित किया जा रहा है। वसंत पंचमी महोत्सव के मुख्य तीन एजेंडे हैं, इनमें शिक्षित लड़कियां, महिला स्वावलंबी, स्वयं रोजगार और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के बेहतर क्रियान्वयन को शामिल किया गया है।
निरीक्षण के दौरान सीटीएम विपिन कुमार, पीओ आईसीडीएस वैशाली, खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर, सहायक जिला खेल अधिकारी विद्यानंद यादव सहित पुलिस, नगर परिषद, पीडब्लूडी बीएंडआर विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बिजली निगम सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
[ad_2]
Bhiwani News: आज भिवानी में होगा राज्यस्तरीय वसंत महोत्सव