{“_id”:”67bdfbcf176634628b069efd”,”slug”:”today-the-postal-department-will-set-up-gangajal-sales-camps-outside-ancient-shiva-temples-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-130516-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: आज प्राचीन शिव मंदिरों के बाहर डाक विभाग लगाएगा गंगाजल बिक्री शिविर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर भिवानी छोटी काशी पहुंचे शिव भक्त।
भिवानी। महाशिवरात्रि पर बुधवार को डाक विभाग शहर के प्रसिद्ध शिव मंदिरों के बाहर गंगाजल बिक्री शिविर लगाएगा। शिविर में डाक विभाग की तरफ से मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए 300 मिलीलीटर की पैकिंग तैयार की गई हैं। इसकी कीमत 30 रुपये होगी।
Trending Videos
शिविर का आयोजन सुबह छह सात बजे से दोपहर 11 बजे तक होगा। बता दें कि शहर में स्थित प्राचीन शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों की संख्या में भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। मंदिर में आने वाले भक्तों को गंगाजल उपलब्ध करवाने के लिए डाक विभाग की तरफ से भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। हर साल डाक विभाग शहर के भक्तों के लिए गंगाजल की व्यवस्था करता है। इस बार यह व्यवस्था मंदिरों के बाहर की गई है। जहां 30 रुपये में गंगाजल मिलेगा।
जोगीवाला मंदिर की 5100 किलोग्राम फूलों से हुई सजावट
जोगीवाला मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज ने बताया कि इस वर्ष भी हरिद्वार के हर की पौड़ी से श्रद्धालु गंगाजल और कांवड़ लेकर जोगीवाला शिव मंदिर आए हैं, जो महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे। जाेगीवाला शिव मंदिर काे 5100 किलाेग्राम सुगंधित फूलाें से सजाया है। जिसमें कमल पुष्प, गुलाब, गेंदा सहित विभिन्न सुगंधित फूलाें काे शामिल किया। इसके अलावा संपूर्ण मंदिर के बाहरी क्षेत्राें काे रंग-बिरंगी लाइटाें से सजाया है। महंत वेदनाथ महाराज ने बताया कि सुबह आरती के बाद श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकेंगे। वहीं जोगीवाला मंदिर धाम में बने शिव सरोवर घाट में महाकुंभ से लाया गया त्रिवेणी संगम का गंगाजल डाला है। जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचने वाले शिव भक्त आचमन करेंगे।
शहर के प्राचीन शिव मंदिरों के बाहर बुधवार सुबह सात से 11 बजे तक गंगाजल बिक्री शिविर लगाए जाएंगे। मंदिर में आने वाले भक्त शिविर से गंगाजल ले सकते हैं। शिविर में मिलने वाले 300 मिलीलीटर गंगाजल की कीमत 30 रुपये होगी। यह शिविर भक्तों की सुविधा के लिए आयोजित किया गया है।
– संजय कुमार, डाक अधीक्षक, मुख्य डाकघर भिवानी।
#
[ad_2]
Bhiwani News: आज प्राचीन शिव मंदिरों के बाहर डाक विभाग लगाएगा गंगाजल बिक्री शिविर