in

Bhiwani News: आचार संहिता के कारण रुका खेलों का सामान अब होगा पंचायतों को वितरित Latest Haryana News

Bhiwani News: आचार संहिता के कारण रुका खेलों का सामान अब होगा पंचायतों को वितरित Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। खेल सामान प्रावधान योजना के तहत ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में खेलों का सामान वितरित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में वितरित करने के लिए सामान खरीदा भी जा चुका है। लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते एक माह तक सामान का वितरण नहीं हो पाया था। अब पंचायतों को खेलों के सामान का वितरण किया जाएगा। जिले में छह खेलों के लिए सामान पहुंच चुका है।

Trending Videos

दरअसल, सरकार की ओर से ग्रामीणस्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने खेल सामान प्रावधान योजना शुरू की थी। इसके तहत पंजीकरण करवाने वाले गांवों को खेल सामान वितरित किया जाएगा। खेल विभाग द्वारा सामान खरीदा जा चुका है। इसमें जूडो, कुश्ती, फुटबाल, बास्केटबाल, वॉलीबाल, क्रिकेट के खेलों का सामान शामिल है।

जिले से लगभग 293 पंचायतों ने खेलों के सामान के लिए आवेदन किया था। इनके लिए सामान खरीदा जा चुका है। सारा सामान भीम स्टेडियम खेल परिसर में रखा गया है। लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण सामान का वितरण नहीं हो पाया था। यह सामान अब पंचायतों को वितरित किया जाएगा।

खेल सामान प्रावधान योजना के तहत खेलों का सामान वितरित करने के लिए खरीदा आ चुका है। यह सामान केवल उन्हीं पंचायतों के लिए है। जिन्होंने सामान के लिए आवेदन किया था। चुनाव आचार संहिता के कारण सामान का वितरण नहीं हो पाया था। अब पंचायतों को खेलों के सामान का वितरण किया जाएगा।

– सतेंद्र, जिला खेल अधिकारी, भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: आचार संहिता के कारण रुका खेलों का सामान अब होगा पंचायतों को वितरित

अमेरिका से टकराया सदी का सबसे खतरनाक तूफान मिल्टन:  3 घंटे में हुई 3 महीनों की बारिश; बाढ़ की चपेट में 20 लाख लोग Today World News

अमेरिका से टकराया सदी का सबसे खतरनाक तूफान मिल्टन: 3 घंटे में हुई 3 महीनों की बारिश; बाढ़ की चपेट में 20 लाख लोग Today World News

Bhiwani News: परीक्षा परिणाम व पेयजल समस्या के समाधान के लिए एबीवीपी ने सीबीएलयू में दिया धरना Latest Haryana News

Bhiwani News: परीक्षा परिणाम व पेयजल समस्या के समाधान के लिए एबीवीपी ने सीबीएलयू में दिया धरना Latest Haryana News