[ad_1]
भिवानी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले की तिथि को बढ़ा दिया है। आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया पर विराम लग चुका था। परंतु 3 सितंबर से फिर से दाखिले के लिए पोर्टल को खोल दिया गया है। अब विद्यार्थियों को दाखिला कराने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। इस दौरान दाखिले से वंचित विद्यार्थियों को दाखिला लेने का मौका मिलेगा।
दरअसल, आईटीआई संस्थानों में रिक्त रह गई सीटों के प्रति दाखिला पोर्टल पर नए आवेदक 5 से 30 सितंबर तक आवेदन करते हुए संस्थान में दाखिला ले सकते हैं। विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि दाखिला कार्यवाही पूर्व में जारी किए गए दिशा निर्देशों एवं निर्धारित कार्यक्रम अनुसार करना सुनिश्चित किया जाए। केवल दाखिला पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिला फीस जमा करवाने उपरांत अपलोड किया गया दाखिला ही वैध माना जाएगा तथा अन्य किसी प्रकार के दाखिले पर विचार नहीं किया जाएगा।
इसी के साथ ही यह भी कहा गया है यदि सत्र 2024-25 में दाखिल विद्यार्थी निश्चित तिथि तक अथवा उसके उपरांत भी संस्थान में रिपोर्ट नहीं करता है और लगातार संस्थान से अनुपस्थित रहता है तो ऐसे में संस्थान उनसे संपर्क करते हुए उन्हें नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होने के बारे में निर्देशित करें। यदि इसके बावजूद कोई विद्यार्थी लगातार संस्थान से अनुपस्थित रहता है तो उस स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही करने उपरांत नाम काटते हुए रिक्त सीट के प्रति नया दाखिला करें।
जो विद्यार्थी अब तक दाखिला नहीं ले पाए थे। उनके लिए एक और मौका मिला है। आईटीआई में कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने नाम कटवा लिया है। वो सीटें खाली हो गई है। उस पर विद्यार्थी संबंधित संस्थान में जाकर जानकारी प्राप्त करके संबंधित ट्रेड में दाखिला ले सकता है। जिले के सभी आईटीआई में कुछ सीटें खाली हैं। विद्यार्थियों को अब देरी नहीं करनी चाहिए। एक लंबा समय उन्हें दाखिला के लिए मिल गया है। इस स्थिति का लाभ उठाना चाहिए।
– पंजाब सिंह, नोडल अधिकारी, आईटीआई लोहारू।
[ad_2]
Bhiwani News: आईटीआई में दाखिले के लिए एक बार फिर से खुला पोर्टल