{“_id”:”68f1521397b1c24097008ce6″,”slug”:”today-is-the-last-day-for-admission-to-vacant-seats-in-iti-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-141315-2025-10-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: आईटीआई में खाली सीटों पर दाखिले का आज अंतिम दिन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 17 Oct 2025 01:44 AM IST
भिवानी। जिले के सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में खाली सीटों पर दाखिले के लिए शुक्रवार, 17 अक्तूबर को ऑन द स्पॉट प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम दिन है। इच्छुक अभ्यर्थी दोपहर 12 बजे तक संबंधित संस्थान में आवेदन व दस्तावेज जमा कर दाखिला ले सकते हैं।
Trending Videos
प्राचार्य बलबीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के अनुरोध पर विभाग ने पोर्टल एक सप्ताह के लिए पुनः खोला है, ताकि वंचित छात्र दाखिले का लाभ उठा सकें। दाखिला संयुक्त मेरिट के आधार पर संस्थान स्तर पर किया जाएगा। प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे और ऑनलाइन फीस उसी समय जमा करनी होगी। मेरिट कार्ड पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि जिले की कई आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में सीटें अब भी खाली हैं।
[ad_2]
Bhiwani News: आईटीआई में खाली सीटों पर दाखिले का आज अंतिम दिन