in

Bhiwani News: आईटीआई की 836 सीटों पर 6817 आवेदन, तीन जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट सूची Latest Haryana News

Bhiwani News: आईटीआई की 836 सीटों पर 6817 आवेदन, तीन जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट सूची Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब तीन जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद काउंसलिंग और दाखिला प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। जिले की कुल 836 सीटों पर विभिन्न ट्रेडों के लिए कुल 6817 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।

राजकीय आईटीआई भिवानी के दाखिला नोडल अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन ट्रेड सबसे अधिक पसंदीदा रहा, जिसमें 1607 आवेदन आए हैं, जबकि वुड वर्क टेक्नीशियन ड्यूल ट्रेड में सबसे कम सात आवेदन दर्ज किए गए हैं। विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पहली मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को 8 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच करवाकर फीस जमा करनी होगी।

इसके बाद 9 जुलाई को खाली सीटों का विवरण सार्वजनिक किया जाएगा और आवेदकों को 9 व 10 जुलाई को आवेदन में संशोधन करने का अवसर मिलेगा। दूसरी मेरिट सूची 11 जुलाई को जारी होगी, जिसके आधार पर 15 जुलाई तक दाखिला प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। तीसरी व अंतिम मेरिट सूची 22 जुलाई को जारी की जाएगी।

ट्रेडवार आवेदन की स्थिति

ट्रेड

आवेदन

इलेक्ट्रिशियन

1607

कंप्यूटर ऑपरेटर

930

वायरमैन

480

इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक

368

मैकेनिक मोटर व्हीकल

339

एयर कंडीशनर टेक्नीशियन

322

पलंबर

306

फीटर

296

वेल्डर

295

ट्रैक्टर मैकेनिक

245

ड्राफ्ट मैन

238

मैचिनिस्ट

230

स्टेनोग्राफर (हिंदी)

197

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)

189

टरनर

152

इलेक्ट्रिशियन ड्यूल एच

148

5जी नेटवर्क टेक्नीशियन 87

पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम तकनीशियन

72

पेंटर जनरल

69

ड्रेस मेकिंग

64

लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर 49

सीट मेटल वर्कर

45

वुड वर्क टेक्नीशियन

43

फाउंड्री मैन

39

वुड वर्क टेक्नीशियन ड्यूल

7

कुल आवेदन

6817

आईटीआई में दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तीन जुलाई को आईटीआई में पहली मेरिट सूची लगाई जाएगी। पहली मेरिट सूची में नाम आने वाले विद्यार्थी आठ जुलाई तक फीस भरकर दाखिला ले सकते हैं।

— वेद प्रकाश, दाखिला नोडल अधिकारी, राजकीय आईटीआई, भिवानी.

[ad_2]
Bhiwani News: आईटीआई की 836 सीटों पर 6817 आवेदन, तीन जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट सूची

Rohtak News: किशनपुरा में सीवर ओवरफ्लो से गली में भरा पानी, लोग परेशान  Latest Haryana News

Rohtak News: किशनपुरा में सीवर ओवरफ्लो से गली में भरा पानी, लोग परेशान Latest Haryana News

Bhiwani News: पुष्प वाटिका सभागार में स्वर्णकार सभा के पदाधिकारी निर्विरोध चुने Latest Haryana News

Bhiwani News: पुष्प वाटिका सभागार में स्वर्णकार सभा के पदाधिकारी निर्विरोध चुने Latest Haryana News