in

Bhiwani News: आंधी के साथ बारिश ने मचाई तबाही, 1800 पेड़ और 900 से अधिक बिजली पोल टूटे Latest Haryana News

Bhiwani News: आंधी के साथ बारिश ने मचाई तबाही, 1800 पेड़ और 900 से अधिक बिजली पोल टूटे Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। बारिश से व्यवस्था पानी-पानी हो गई। शुक्रवार अल सुबह तीन से चार बजे के बीच तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। जिलेभर में करीब 1800 से अधिक पेड़ टूटकर गिर गए। वहीं 900 से अधिक बिजली पोल भी टूटे, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में पावर सब स्टेशन ठप हो गए और घरों की बत्ती गुल हो गई।

आंधी के दौरान निगम के चार से पांच 33 केवी पावर सब स्टेशन भी बंद हो गए। पेड़ टूटने से जिलेभर में मुख्य रास्ते भी अवरुद्ध हो गए, जिससे वाहनों का भी लंबा जाम लगा। एनएचएआई और वन विभाग के कर्मचारी रास्तों पर गिरे पेड़ों को साफ कराने में जुटे रहे।

शुक्रवार तो तेज आंधी के साथ करीब एक घंटे तक बारिश हुई। बारिश और तेज हवाओं ने हरे पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचाया। वहीं बिजली की लाइनें भी बड़े स्तर पर क्षतिग्रस्त हो गईं। निगम के कर्मचारी गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे। खेतों की बिजली आपूर्ति बहाल करने में अभी दो से तीन दिन का समय और लगेगा।

कस्बा बहल, लोहारू, तोशाम, बवानीखेड़ा, कैरू क्षेत्र में हरे पेड़ों को काफी नुकसान हुआ। वन विभाग के कर्मचारी दिनभर टूटे पेड़ों को हटाने में जुटे रहे। गांव मित्ताथल के ग्रामीण अजय शर्मा, ओमप्रकाश, विकास, पवन, वीरेन्द्र, सुभाष, रामनिवास शर्मा, पोहलू धारीवाल, आनंद सिवाच, वजीर, जितेन्द्र ने बताया कि रात को आई आंधी से गोशाला में लगे टीन शेड उखड़ गए, रास्तों व खेतों में भारी संख्या में पेड़ टूट गए। घरों व खेतों में लगी सोलर प्लेट भी टुट गई, घरों में दरार आ गई, बिजली के पोल टूट गए हैं। गांव के बस स्टैंड पर जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया गांव के नाम का बोर्ड भी टूट गया है।

तोशाम क्षेत्र में 85 पोल टूटे

तोशाम। तेज आंधी से बिजली निगम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। तोशाम क्षेत्र में लगभग 85 पोल टूटे हुए हैं। जिससे बिजली निमग के कर्मचारी लाइन को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं, जिसमें दो-तीन गांव की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है बाकी बचे गांव में बिजली की लाइन दुरुस्त करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। वहीं मंडी में भी गेहूं व सरसों भी भीग गई है। सरसों की खरीद लगभग 362744 हुई है और उठान 245690 क्विंटल हुई है। वहीं गेहूं की खरीद लगभग 39 हजार क्विंटल हुई है, जिसमें 30 हजार की उठान हुई है।

तेज आंधी से बामला टोल पर नुकसान

तेज आंधी से बामला टोल प्लाजा पर भारी नुकसान हुआ है। टोल पर कंप्यूटर मॉनिटर सहित ट्रैफिक लाइट भी खराब हो गई है। इससे परेशानियों का सामना करना पड़ा। टोल प्लाजा के मैनेजर कुलदीप कुमार ने बताया की बारिश व आंधी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आंधी इतनी तेज थी की पानी की टंकी तक उड़ गई। हाईमास्ट लाइट भी आंधी और तेज बारिश की वजह से टूट गई है। कैनोपी की शीट भी आंधी के कारण टूट गई है।

ओलावृष्टि ने फसल को बर्बाद, चौकी में खड़ी गाड़ी पर गिरा पेड़

चांग। शुक्रवार सुबह आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। आंधी से आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ी है। वहीं दूसरी और ओलावृष्टि से टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है। किसान सोना सिंह, मंजीत सिंह ने बताया कि पांच एकड़ में टमाटर की फसल लगा रखी थी, लेकिन देर रात आई ओलावृष्टि ने फसल को बर्बाद कर दिया है। सुबह दो बजे शुरू हुई बारिश के साथ आंधी ने चांग, सैय, रिवाड़ी खेड़ा में पेड़ टूटने से रास्ते बाधित हो गए। भिवानी-महम मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों तक यातायात बाधित रहा। भिवानी आने वाले यात्रियों को वाया मित्ताथल व गुजरानी होकर भिवानी पहुंचना पड़ा। वहीं तूफान के कारण मितल ऑयल मिल के पास नवनिर्माण फैक्टरी की छत उड़कर करीब एक किलोमीटर दूर जा गिरी। गुजरानी पुलिस चौकी में खड़ी गाड़ी पर पेड़ गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गांव के वार्ड 18 में पंचायत द्वारा एक महीने से जोहड़ की खोदाई चल रही है। इसका काम पॉपलैंड मशीनों द्वारा किया जा रहा है। देर रात आई तेज बरसात के कारण अचानक से ज्यादा मात्रा में जोहड़ में पानी एकत्रित होने से एक ट्रैक्टर व पॉपलैंड मशीन जोहड़ में डूब गई। वहीं क्षेत्र में करीब 100 बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। जेई संदीप नेहरा ने बताया कि चांग, रिवाड़ी खेड़ा व सैय क्षेत्र में बिजली प्रभावित हुई है। नेहरा ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बिजली बहाल करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

देवराला में पशुओं के शेड पर पेड़ उखड़कर गिरा, बाल बाल बचा परिवार

कैरू। शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे अचानक आई आंधी और बारिश से जलघर के पास बसे करण सिंह वर्मा के घर में बना पशुओं का टिन शेड पर पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से पहले ही उन्होंने पशुओं को दूसरी जगह बांध दिया था और शेड के करीब सो रहा परिवार बाल बाल बच गया। गनीमत कि पेड़ गिरने से बड़ी अनहोनी टल गई। प्रमानंद नंबरदार ने आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार के लिए सरकार से नुकसान की भरपाई की अपील की।

[ad_2]
Bhiwani News: आंधी के साथ बारिश ने मचाई तबाही, 1800 पेड़ और 900 से अधिक बिजली पोल टूटे

क्या मोटापा कर रहा है दिमाग स्लो? ओबिसिटी और माइंड का ये कनेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश Health Updates

क्या मोटापा कर रहा है दिमाग स्लो? ओबिसिटी और माइंड का ये कनेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश Health Updates

Free Fire MAX Redeem Codes Today 2 May 2025: 100% वर्किंग रिडीम कोड्स हुए लॉन्च Today Tech News

Free Fire MAX Redeem Codes Today 2 May 2025: 100% वर्किंग रिडीम कोड्स हुए लॉन्च Today Tech News