“_id”:”66e1d91a1b786eb2e50aef9e”,”slug”:”unbalanced-bike-collides-with-tree-uncle-dies-nephew-seriously-injured-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-122955-2024-09-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: असंतुलित बाइक पेड़ से टकराई, चाचा की मौत, भतीजा गंभीर रूप से घायल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 11 Sep 2024 11:23 PM IST
Trending Videos
भिवानी। असंतुलित होकर बाइक पेड़ से जा टकराई। इसमें चाचा की मौत हो गई वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका इलाज चल रहा है वहीं जूई कलां पुलिस ने शव का बुधवार को जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। वहीं इस संबंध में मृतक के बेटे के बयान दर्ज कर इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।
Trending Videos
गांव थिलौड़ निवासी रामधारी (60) अपने भतीजे के साथ बाइक पर बैठकर मंगलवार देर शाम को गांव भूंगला से थिलौड़ आ रहा था। जब सुंगरपुर और खारियावास के पास पहुंचे तो अचानक बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इसमें रामधारी को गंभीर चोटें आईं। वहीं भतीजा भी घायल हो गया। रामधारी को जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं भतीजे का इलाज चल रहा है। जूई कलां पुलिस थाना के जांच अधिकारी एसआई रामभज ने बताया कि मृतक के बेटे सोमबीर के बयान दर्ज कर शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है वहीं इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: असंतुलित बाइक पेड़ से टकराई, चाचा की मौत, भतीजा गंभीर रूप से घायल