[ad_1]
“_id”:”6703170447f6396c3103e034″,”slug”:”voters-of-loharu-constituency-were-on-top-7966-percent-voted-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-124048-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: अव्वल रहे लोहारू हलके के मतदाता, किया 79.66 फीसदी मतदान”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 07 Oct 2024 04:32 AM IST
लोहारू। मतदाताओं का उत्साह कहें या सत्ता परिवर्तन की जिद कि इस बार लोहारू हलके के मतदाता मतदान करने में जिले भर में अव्वल हैं। लोहारू हलके में इस बार 79.66 फीसदी मतदान किया तथा इन आंकड़ों में अभी पोस्टल बैलेट और घर-घर जाकर डलवाए गए दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को और शामिल किया जाना है। ऐसे में लोहारू हलके का मतदान प्रतिशत 80 फीसदी के आंकड़े को पार कर सकता है जो जिले भर में सबसे अधिक है। यहीं नहीं हलके के मोहिला गांव के बूथ न. 53 पर सर्वाधिक 93.32 फीसदी मतदान दर्ज किया है। जबकि लोहारू शहर के बूथ न. 223 पर सबसे कम 62.47 फीसदी मतदान दर्ज किया है।
बता दें कि इस बार लोहारू हलके के 2 लाख 6 हजार 663 मतदाताओं में 1 लाख 8 हजार 596 पुरुष मतदाता और 98 हजार 65 महिला मतदाता शामिल थीं। मतदान के लिए हलके में अबकी बार 246 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जानकारी के अनुसार लोहारू हलके में इस बार मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। अनेक ऐसे बूथ पर जिन पर इस बार 80 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। यहीं नहीं करीब आधा दर्जन बूथों पर 90 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया है। मोहिला गांव के बूथ नंबर 53 पर सर्वाधिक 93.32 फीसदी मतदान दर्ज किया है। इसके अलावा आजमपुर के बूथ नंबर 237 पर 92.74 फीसदी, मिठ्ठी के बूथ नंबर 104 पर 92.55 फीसदी, खरकड़ी के बूथ नंबर 56 पर 90.41 फीसदी, मोरका के बूथ नंबर 106 पर 90.25 फीसदी तथा गोकलपुरा के बूथ नंबर 114 पर 90.17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
मतदान में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं रहीं अव्वल
लोहारू हलके में मतदान को लेकर इस बार एक और रिकॉर्ड दर्ज किया। इस बार लोहारू हलके में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान किया है। हलके में इस बार 1 लाख 8 हजार 596 पुरुष मतदाताओं में से 98 हजार 65 महिला मतदाता थी। जिनमें 79.32 फीसदी पुरुषों के मुकाबले 80.15 महिलाओं ने मतदान किया है।
[ad_2]
Bhiwani News: अव्वल रहे लोहारू हलके के मतदाता, किया 79.66 फीसदी मतदान