in

Bhiwani News: अवैध तरीके से गोशाला खोलने पर पंचायत ने पुलिस को दी शिकायत Latest Haryana News

Bhiwani News: अवैध तरीके से गोशाला खोलने पर पंचायत ने पुलिस को दी शिकायत Latest Haryana News

[ad_1]


अवैध तरीके से खोली गई  गौशाला को बंद करने की मांग करते ग्रामीण। 

बवानीखेड़ा। गांव सिवाना में एक व्यक्ति की ओर से अवैध रूप से गोशाला खोलकर फसलों नष्ट करने पर किसानों व ग्राम पंचायत ने रोष जाहिर किया। वहीं एसईपीओ बोले की मामले की जांच की जाएगी। वहीं जांच में गोशाला खोलने वाला व्यक्ति कोई कागजात नहीं दिखा पाया।

Trending Videos

गांव सिवाना में एक व्यक्ति की ओर से गोशाला खोलने पर ग्राम पंचायत अलखपुरा, खेड़ी दौलतपुर, सिवाना, कुंगड़ छोटा पाना, कुंगड़ बड़ा पाना, बड़सी की पंचायत के लोग व किसान एकत्रित होकर प्रदर्शन कर थाना बवानीखेड़ा व बीडीपीओ को लिखित शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने बताया कि गांव सिवाना के एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गोशाला स्थापित की हुई है और आसपास के गांव से गायों को मंगवाकर रात को उनके खेतों में खुला छोड़ दिया जाता है। इससे उनकी फसलें नष्ट हो गई है।

पूर्व सरपंच कर्मबीर, राजेश, गुलाब, कुलदीप, पूर्व सरपंच जोगेंद्र, जयपाल, सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह, रामचंद्र, संजय ने बताया कि गांव सिवाना के एक व्यक्ति की ओर से पंचायती भूमि पर बाड़ा बनाया गया। इसमें वह गांव व आसपास के गांवों से गायों को एकत्रित करता है तथा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाता है। वहीं सभी ने उस व्यक्ति पर 1100 रुपये की रसीद काटने का भी आरोप लगाया। इसके विरोध में सभी ने बीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर रोष जाहिर किया तथा इस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।

इस बारे में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय से एसईपीओ दीपक श्योराण ने बताया कि शिकायत के आधार पर टीम के साथ पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। गौशाला धारक द्वारा एक तार लगाकर पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से बाड़ा बनाया हुआ है। बाड़े के कागज मांगने पर वह कोई सबूत नहीं दिखा पाया। पंचायत के माध्यम से भूमि खाली करवाने के लिए नोटिस दिलवाने का कार्य किया जाएगा।

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कई गांव की पंचायत ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है। मामले की जांच की जाएगी तथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला कलक्टर ने पीसांगन में की रात्रि चौपाल

जिला कलक्टर ने पीसांगन में की रात्रि चौपाल– फोटो : credit

जिला कलक्टर ने पीसांगन में की रात्रि चौपाल

जिला कलक्टर ने पीसांगन में की रात्रि चौपाल– फोटो : credit

[ad_2]
Bhiwani News: अवैध तरीके से गोशाला खोलने पर पंचायत ने पुलिस को दी शिकायत

​Hide and seek: on the ECI and the election process    Politics & News

​Hide and seek: on the ECI and the election process   Politics & News

Fatehabad News: दूषित पानी सड़क पर जमा, छह माह से परेशान हो रहे अशोक नगर निवासी  Haryana Circle News

Fatehabad News: दूषित पानी सड़क पर जमा, छह माह से परेशान हो रहे अशोक नगर निवासी Haryana Circle News