{“_id”:”677c2ae3dd5291f50e0a733d”,”slug”:”coach-with-the-winning-team-in-the-match-held-in-alakhpura-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-128182-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: अलखपुरा क्लब ने सिक्किम क्लब को 2-0 से हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
अलखपुरा में आयोजित मुकाबले में विजेता टीम के साथ कोच।
बवानीखेड़ा। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन और हरियाणा फुटबॉल संघ ने अस्मिता फुटबॉल लीग बालिका वर्ग का आयोजन गांव अलखपुरा में किया जा रहा है। सोमवार को गांव अलखपुरा फुटबॉल क्लब व सिक्किम क्लब मेवात के बीच मुकाबला खेला गया। इसे अलखपुरा क्लब ने 2-0 से जीता।
Trending Videos
फुटबॉल स्पर्धा में हरियाणा के विभिन्न जिलों से 500 से अधिक बालिका खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। स्पर्धा तीन आयु वर्ग अंडर-13, अंडर-15, और अंडर-17 के लिए आयोजित किया जा रहा है। स्पर्धा में सोमवार को छठे दिन मुख्य अतिथि के रूप में आयुष विभाग के आयुर्वेद आचार्य हरियाणा योग आयोग के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. हरिश्चंद्र, मनोरोग चिकित्सक डॉ. चंद्रभान सिंह यादव शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने हरियाणा फुटबॉल संघ व अलखपुरा फुटबॉल क्लब सहित सभी ग्रामवासियों को फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गांव अलखपुरा के सरपंच राजदीप समोता, रवि पूनिया कोच, पूर्व सरपंच संजय चौहान, बलबीर जाखड़, सोमदत्त, मनदीप जाखड़, लीला बड़सरा, सुरेश, सुरेश जाखड़, टूर्नामेंट कमिश्नर की भूमिका सोनिका बिजराणीयां ने निभाई। रेफरी की भूमिका बनिता राय कोच, कविता संजू, आशा, नैना, सुनीता, निकिता, सीमा, रीना, बिंदु, नैंसी, पुष्पा देवी, वर्षा रानी ने निभाई। प्रतियोगिता समन्वयक के रूप में जिला खेल अधिकारी सत्येंद्र सिंह, साईं कोच मनोज खत्री कुश्ती, नवीन शर्मा, कोच बॉक्सिंग, देवव्रत सहायक कोच मौजूद रहे।
#
[ad_2]
Bhiwani News: अलखपुरा क्लब ने सिक्किम क्लब को 2-0 से हराया