in

Bhiwani News: अब सीनियर सिटीजन के लिए फिर से बनेंगे बस पास Latest Haryana News

Bhiwani News: अब सीनियर सिटीजन के लिए फिर से बनेंगे बस पास Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। रोडवेज बसों में सीनियर सिटीजन के लिए आधा किराया माफी के बस पास फिर से बनने शुरू हो गए हैं। इससे बुजुर्गों को फायदा होगा। पोर्टल में खामी के कारण बुजुर्गों के लिए बनाए जाने वाले सीनियर सिटीजन पास बनने बंद हो गए थे। अब विभाग की ओर से मैन्युअल बस पास जारी किए जा रहे हैं। सामान्य बस स्टैंड स्थित बस पास शाखा में जाकर पास प्राप्त किए जा सकते हैं।

Trending Videos

दरअसल, सरकार की ओर से बुजुर्गों को सम्मान देते हुए रोडवेज बसों में सफर करने के लिए आधा किराया माफ किया गया है। इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को सीनियर सिटीजन बस पास बनवाने होते हैं। लेकिन पोर्टल में तकनीकी खामी के चलते पिछले काफी समय ये पास बनने बंद हो गए थे। इसके कारण बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

#

अब रोडवेज विभाग ने समस्या का समाधान निकालते हुए मैन्युअल सीनियर सिटीजन बस पास जारी करने शुरू कर दिए हैं। इससे लंबे समय से पास के लिए इंतजार करने वाले बुजुर्गों को फायदा मिलेगा। पास बनवाने के पात्र बुजुर्ग जिले के सामान्य बस स्टैंड पर स्थित बस पास शाखा में जाकर अपना पास बनवा सकते हैं।

पोर्टल में तकनीकी खामी के चलते बुजुर्गों के लिए बनाए जाने वाले सीनियर सिटीजन बस पास बनने बंद हो गए थे। बुजुर्गों की समस्या को देखते हुए मैन्युअल बस पास जारी किए जा रहे हैं। पात्र व्यक्ति बस पास शाखा से पास बनवा सकते हैं।

– दीपक कुंडू, जीएम रोडवेज, भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: अब सीनियर सिटीजन के लिए फिर से बनेंगे बस पास

MG की ‘विंडसर’ EV ₹9.99 लाख में लॉन्च:  ये भारत की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्जिंग पर 331Km तक चलेगी कार Today Tech News

MG की ‘विंडसर’ EV ₹9.99 लाख में लॉन्च: ये भारत की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्जिंग पर 331Km तक चलेगी कार Today Tech News

Bhiwani News: असंतुलित बाइक पेड़ से टकराई, चाचा की मौत, भतीजा गंभीर रूप से घायल Latest Haryana News

Bhiwani News: असंतुलित बाइक पेड़ से टकराई, चाचा की मौत, भतीजा गंभीर रूप से घायल Latest Haryana News