Bhiwani News: अब शहर की दीवारें स्वच्छता के संदेशों से होंगी गुलजार


Now the walls of the city will be buzzing with messages of cleanliness

नगर परिषद कार्यालय में शहर में स्वच्छता के रोडमेप पर मंथन करते स्वच्छ भारत मिशन के सिटी इंचार्ज

भिवानी। अब शहर की दीवारें स्वच्छता के संदेशों से गुलजार होंगी। इसके लिए नगर परिषद ने दीवारों पर स्वच्छता के रंग बिखेरेने के लिए तैयारी कर ली है। रंगीन पेंटिंग कराकर शहर की साढ़े चार लाख आबादी को स्वच्छता का संदेश देने का खाका तैयार किया है। इसमें शहर की मुख्य सड़कों के किनारे की दीवारों और भीड़ भरी जगहों का चयन हुआ है।

इन दीवारों पर संदेश देतीं तस्वीरें और पेंटिंग के जरिये लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद के अधिकारी संयुक्त रूप से शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल पर भी वीरवार से चालान काटने का अभियान शुरू करेगा।

नगर परिषद भिवानी ने शहर के मुख्य रूटों और रास्तों की खाली पड़ी दीवारों पर रंगीन पेंटिंग के जरिये स्वच्छता के संदेश लिखे जाने का खाका तैयार किया है। इसके लिए पूरे शहर का रूट मैप भी तैयार किया है, जिस पर नगर परिषद में स्वच्छ भारत मिशन के सिटी इंचार्ज सन्नी शर्मा व नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विकास देशवाल ने मंथन कर मुख्य जगहों को चिह्नित कर दिया है। जहां पर पेंटिंग के जरिये स्वच्छता से जुड़े न केवल संदेश होंगे, बल्कि स्वच्छता को अपनाने के फायदे भी गिनाए जाएंगे। ज्यादातर सरकुलर रोड की जगहों को चिह्नित किया है, उन पर पेंटिंग में स्वच्छता के रंग डाले जाएंगे।

शहरभर में सभी प्रतिष्ठानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंद लगा हुआ है। लंबे अर्से से जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया था। लिहाजा हर प्रतिष्ठान पर धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल होने लगा। अब वीरवार से जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद शहर भर में सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल पर चालान काटने और जागरूकता का अभियान चलाएगा। इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन इस्तेमाल के सामान को जब्त किया जाएगा। वहीं दुकानदारों व प्रतिष्ठान संचालकों पर जुर्माना भी वसूला जाएगा। संवाद

लोग नहीं कर रहे थैलों का इस्तेमाल

बाजार से सामान खरीदने या फिर घर से निकलते समय अपने साथ थैला ले कर जाने की परंपरा खत्म हो चुकी है। यही वजह है कि लोग जहां पर भी सामान खरीदते हैं, वहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक में सामान लेकर ही घर लौटते हैं। ये पॉलिथीन हर जगह आसानी से मिल रही है। इसके भंडारण पर भी रोक हैं, इसलिए इनके गोदामों में भी संबंधित विभागों की छापामार कार्रवाई की जाएगी। वहीं चोरी छिपे सिंगल यूज प्लास्टिक बिक्री करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

पॉलिथीन कर रहा है शहर के सीवरेज सिस्टम को भी जाम

शहरभर से रोजाना करीब 80 से 90 टन सूखा और गीला कचरा निकलता है। इसमें औसतन पांच टन केवल प्लास्टिक कचरा शामिल है। इससे कहीं अधिक प्लास्टिक कचरा तो शहर के सीवरेज सिस्टम के जरिये डिस्पोजलों तक पहुंच रहा है। प्लास्टिक कचरे से शहर का सीवरेज सिस्टम भी जाम हो रहा है। वहीं लावारिस पशु भी प्लास्टिक कचरा खाकर बीमार हो रहे हैं। प्लास्टिक कचरे का लोगों की सेहत पर भी बुरा असर है।

स्वच्छ भारत मिशन का ध्येय लोगों को स्वच्छता के बारे में न केवल जागरूक करना है बल्कि अपने घरों से निकलने वाले सूखा एवं गीला कचरे का घर पर ही निस्तारण को प्रोत्साहन देना भी है। इसलिए शहर की खाली दीवारों पर स्वच्छता से जुड़े संदेश और पेंटिंग कराई जाएंगी, जिसमें इन सब बातों का महत्व और फायदे भी समझाए जाएंगे। इसका रूट मैप तैयार किया गया है।

-सन्नी शर्मा सिटी इंचार्ज स्वच्छ भारत मिशन नगर परिषद भिवानी।

शहर को स्वच्छ बनाने में हर नागरिक का अहम योगदान जरूरी है। इसी को लेकर शहर में रूट मैप तैयार किया गया है। इसमें स्वच्छता से जुड़ी मुहिम शुरू की जाएगी और शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए भी जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ मिलकर नगर परिषद अहम कदम उठाएगा। वीरवार से पॉलिथीन का चालान काटने और जागरूकता का अभियान भी शुरू होगा।

-विकास देशवाल, सफाई निरीक्षक नगर परिषद भिवानी।

.


What do you think?

Haryana: ये रिश्ता क्या कहलाता है? उचानाकलां सीट पर रार के बीच दुष्यंत चौटाला कैसे निभाएंगे बीजेपी से दोस्ती

Hisar News: बहबलपुर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते का छापा, अवैध शराब बनाने के अड्डे का किया पर्दाफाश