[ad_1]
अशोक भारद्वाज
भिवानी। अब निजी बसों में विद्यार्थियों के बस पास भी मान्य होंगे। यदि कोई निजी बस परिचालक बस पास होते हुए भी विद्यार्थियों की टिकट बनाता है, तो उस बस का परमिट रद्द किया जाएगा। इसकी शिकायत विद्यार्थी को जिला परिवहन अधिकारी को लिखित में देनी होगी। जिसके बाद संबंधित बस पर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, सरकार की ओर से नए सत्र से महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के बस पास भी मुफ्त बनाए जा रहे हैं। साथ ही, सरकार द्वारा विद्यार्थियों के बस पास को रोडवेज बसों के साथ-साथ निजी बसों में भी लागू करने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन हाल फिलहाल में विद्यार्थियों की शिकायतें मिल रही थीं कि निजी बसों के परिचालक बसों में पास होते हुए भी उनकी टिकट काट देते हैं।
सरकार के आदेश बताने पर बदतमीजी पर उतर आते हैं। इससे मजबूरी वश विद्यार्थियों को टिकट कटवानी पड़ती है। ऐसे ही बस पास होते हुए जिले के भिवानी से हांसी, भिवानी से तोशाम, भिवानी से लोहारू सहित अन्य रूटों पर चलने वाली निजी बसों में विद्यार्थियों के बस पास होते हुए टिकट काटने के मामले सामने आ रहे थे।
विद्यार्थियों के बस पास को लेकर सरकार की ओर से जो आदेश दिए गए हैं। उनकी पालना करना जरूरी है। यदि कोई निजी बस परिचालक बस पास होते हुए भी विद्यार्थियों की टिकट बनाता है तो विद्यार्थी उसकी लिखित में शिकायत दें। जांच में यदि शिकायत सही पाई जाती हैं तो उस बस का परमिट रद्द किया जाएगा। – मनोज कुमार, आरटीए, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: अब निजी बसों में विद्यार्थियों की टिकट काटने पर होगा परमिट रद्द