{“_id”:”67b386cfbc3f0975cb03f7d7″,”slug”:”half-the-city-has-drinking-water-supply-for-only-three-days-in-seven-days-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130130-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: अब नहर में पानी आने तक आधे शहर में सात दिन में केवल तीन दिन पेयजल आपूर्ति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महम रोड पर स्थित जलघर का टैंक।
भिवानी। अब नहर में पानी आने तक आधा शहर में सात दिन में केवल तीन दिन पेयजल आपूर्ति ही मिल पाएंगी। शहर में एक दिन छोड़ पानी का शेड्यूल निर्धारित किया हुआ है। सिंचाई विभाग के शेड्यूल के हिसाब से 24 फरवरी की शाम तक जिले की नहरों में पानी पहुंचेगा। सुंदर सिस्टम की नहरों के लिए 2150 क्यूसेक पानी की डिमांड भेजी गई है। शहर की बाहरी कॉलोनियों में रोजाना ही करीब 20 से 25 पानी के टैंकर आपूर्ति किए जा रहे हैं।
Trending Videos
गर्मियों की शुरुआत से पहले ही पुराने शहर में पानी की राशनिंग शुरू हो गई है। हालांकि अभी पानी की खपत ज्यादा नहीं है, इसलिए एक दिन छोड़ एक दिन पानी की आपूर्ति में भी लोगों की पेयजल एवं रोजमर्रा कार्यों की जरूरत पूरी हो रही है। वहीं सिंचाई विभाग के नहरी पानी शेड्यूल के हिसाब से 24 फरवरी की शाम तक सुंदर सिस्टम की नहरों में पानी पहुंचेगा।
महम रोड स्थित पुराने जलघर में सप्ताह भर पानी का काम चलाने का भंडारण है। वहीं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी शहरी पेयजल शाखा अधिकारियों का दावा है कि इस दौरान शहर में राशनिंग से पानी की आपूर्ति का काम चल जाएगा। हालांकि आगे भी आपूर्ति जारी रखनी पड़ी तो भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
बता दें कि जलसंकट से निपटने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपने ढांचागत संसाधनों के विस्तार की योजना भी बना रहा है, लेकिन ये संसाधन गर्मी के मौसम से पहले जुटाए जाएंगे तभी शहर गर्मी में अपनी प्यास बुझा पाएगा।
सुंदर सिस्टम की सुंदर सब ब्रांच, मित्ताथल और जूई फीडर के लिए करीब 2150 क्यूसेक पानी की डिमांड की गई है। डिमांड के अनुरूप ही नहरी पानी मिलने की उम्मीद है। 24 फरवरी की शाम तक नहरों में पानी पहुंच जाएगा। हमारी प्राथमिकता शहरी और ग्रामीण दायरे के सभी जलघर टैंकों को भरने की रहेगी। – अमनदीप देशवाल, कार्यकारी अभियंता, जूई वाटर डिविजन सिंचाई विभाग, भिवानी।
नहरों में पानी आने तक पुराना जलघर से शहर को तीन पेयजल आपूर्ति दी जाएंगी। पानी को लेकर शहर में फिलहाल स्थिति ठीक है। अगर जरूरत पड़ी तो इससे ज्यादा आपूर्ति के लिए भी टैंकों के अंदर पानी का भंडारण मौजूद है। बाहरी दायरे में रोजाना ही करीब 20 से 25 पानी के टैंकर भी भेजे जा रहे हैं। -ताजदीन, कनिष्ठ अभियंता, शहरी पेयजल शाखा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: अब नहर में पानी आने तक आधे शहर में सात दिन में केवल तीन दिन पेयजल आपूर्ति