भिवानी। अब नगर परिषद सात करोड़ के बजट से 80 गलियों और 20 धर्मशाला एवं चौपालों का जीर्णोद्धार का काम कराएगी। चुनावी आचार संहिता से पहले ही नगर परिषद ने इन कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी करा दिए थे, जिसके बाद अब एक माह की निर्धारित अवधि में एजेंसी इन कार्यों को पूरा भी कराएगी।
नगर परिषद की ओर से शहरी वार्डों में करीब 400 गलियों का निर्माण कार्य कराया जाना है। इसमें से करीब सौ गलियों का निर्माण पहले ही हो चुका है। हालांकि नगर परिषद के डेढ़ सौ विकास कार्यों के मसौदे आचार संहिता के चुनावी फेर में फंस कर रह गए हैं, जिन पर चुनावों के बाद फिर से प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल शहरी वार्डों में इन गलियों का निर्माण चुनावी शोरगुल के बीच ही निरंतर चलता रहेगा।
भिवानी नगर परिषद ने शहरी वार्डों में 80 कच्ची गलियों को पक्का किए जाने का वर्क ऑर्डर अलॉट किए जाने के बाद काम शुरू कराया है। इतना ही नहीं शहरी वार्डों में करीब 20 धर्मशाला और चौपालें ऐसी हैं, जिनका नगर परिषद अब जीर्णोद्धार का काम कराएगी। इसके वर्क ऑर्डर भी जारी हो चुके हैं। इन विकास कार्यों पर नगर परिषद करीब सात करोड़ से अधिक का बजट भी खर्च करेगी।
नगर परिषद ने वर्क ऑर्डर अलॉट करने के साथ ही संबंधित एजेंसी को एक माह की अवधि में ये कार्य पूरा करने की भी मियाद तय कर दी है। यानी एक माह के अंदर चुनाव होंगे और प्रदेश में नई सरकार बनेगी, इसी के साथ ये कार्य भी पूरे हो जाएंगे। चुनावी आचार संहिता का इन कार्यों पर कोई असर नहीं रहेगा न ही इन कार्यों में चुनाव की वजह से कोई बाधा आएगी। बल्कि एजेंसी को एक माह का समय इन कार्यों को पूरा करने के लिए मिला है, जिसमें इन्हें तेजी से पूरा किया जाएगा। संवाद
शहरी दायरे में होगी फॉगिंग
नगर परिषद चुनावी ड्यूटी की व्यस्तता के बावजूद शहर के सभी 31 वार्डों में मच्छर का खात्मा करने के लिए फॉगिंग कराएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से दवा की खेप मिल चुकी है। वहीं नगर परिषद कर्मचारियों की भी फॉगिंग के लिए ड्यूटी लगाई है। नगर परिषद के पास दो फॉगिंग मशीने हैं, जिन्हें रिपेयरिंग कराकर दुरुस्त कराया जा चुका है। शहर में टिप्पर ऑटो के माध्यम से फॉगिंग होगी। वहीं शहर के सार्वजनिक एवं सरकारी कार्यालयों के अंदर भी नगर परिषद की टीमें फॉगिंग करेंगी।
नगर परिषद ने करीब 80 गलियों के निर्माण के वर्क ऑर्डर चुनावी आचार संहिता से पहले ही जारी कर दिए थे, जिन पर अब निरंतर काम जारी रहेगा। करीब एक माह की अवधि में सभी गलियों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा करीब 20 धर्मशाला और चौपाल भी शामिल हैं, जिनका जीर्णोद्धार का काम भी संबंधित एजेंसी के माध्यम से होगा। इन सभी कार्याें पर नगर परिषद करीब सात करोड़ का बजट खर्च करेगी। कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।
-भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद भिवानी।
Bhiwani News: अब नगर परिषद सात करोड़ से 80 गलियों और 20 धर्मशाला एवं चौपालों का कराएगी जीर्णोद्धार का काम