in

Bhiwani News: अब धर्मार्थ ट्रस्ट की 9 कनाल 9 मरला ऐतिहासिक संपत्ति बिक्री मामले की एसडीएम करेंगे जांच Latest Haryana News

Bhiwani News: अब धर्मार्थ ट्रस्ट की 9 कनाल 9 मरला ऐतिहासिक संपत्ति बिक्री मामले की एसडीएम करेंगे जांच Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। शहर के आजाद नगर स्थित धर्मार्थ ट्रस्ट की 200 साल पुरानी 9 कनाल 9 मरला ऐतिहासिक संपत्ति को बेचने की तैयारी मामले में उपायुक्त ने जांच भिवानी एसडीएम को सौंप दी है। एसडीएम को जांच अधिकारी बनाते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा सौंपा है। वहीं उन्हें एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं।

Trending Videos

स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने उपायुक्त को शिकातय दी थी। जिसमें उसने बताया था कि आजाद नगर कॉलोनी के लोगों ने संगठन के समक्ष एक लिखित शिकायत देकर अनुरोध किया था कि धर्मार्थ ट्रस्ट की करीब 200 साल पुरानी संपत्ति जिसके अंदर समाध और दो ऐतिहासिक कुएं और प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है। उसे बेचने की तैयारी की जा रही है। धर्मार्थ ट्रस्ट की 9 कनाल 9 मरला ऐतिहासिक संपत्ति की बिक्री के लिए बाकायदा 11 लाख 25 हजार रुपये की स्टॉप ड्यूटी का भी भुगतान किया गया है।

बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि करीब 200 साल पुरानी ऐतिहासिक संपत्ति को राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर उसे बेचने की कोशिश की गई है। इस संबंध में वसीका भी तैयार कराई गई। जिसे सब रजिस्ट्रार ने मामला उजागर होने के बाद स्वीकार करने से इंकार कर दिया था। इसी प्रकरण में अब उपायुक्त ने मामले की जांच भिवानी एसडीएम को सौंप दी है। जो इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेंगे।

बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि इस मामले में राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की पूरी मिलीभगत है। इसके बिना धर्मार्थ ट्रस्ट की संपत्ति को बिक्री करने के दस्तावेज तैयार कराने के बाद लाखों रुपयों की स्टाप ड्यूटी का भुगतान कराना संभव नहीं है। बृजपाल सिंह परमार ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच के बाद दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

बिना खेती की भूमि को खेती की बताकर कराई जा रही थी रजिस्ट्री

बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि धर्मार्थ ट्रस्ट की गैर मुमकिन भूमि को खेती की भूमि दर्शाकर इसकी बिक्री का प्रयास किया जा रहा था। इसमें स्टाॅप का भी घालमेल का अंदेशा है, क्योंकि कृषि भूमि की रजिस्ट्री पर कम और गैर मुमकिन (बिना खेती) की भूमि पर अधिक स्टॉप लगता है। धर्मार्थ ट्रस्ट की भूमि बिक्री की कोशिश में 11 लाख 25 हजार की स्टॉप डयूटी भी जमा कराई गई है। जबकि कलेक्टर रेट के हिसाब से भी यहां के रेट तय किए जाने पर स्टॉप कहीं अधिक का बनता है। ऐसे में ऐतिहासिक भूमि बिक्री के प्रयास में स्टॉप चोरी का भी प्रयास हुआ है। जिस प्रकरण की भी विस्तृत जांच कराई जाए तो कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।

[ad_2]
Bhiwani News: अब धर्मार्थ ट्रस्ट की 9 कनाल 9 मरला ऐतिहासिक संपत्ति बिक्री मामले की एसडीएम करेंगे जांच

A fair share: On the concerns of high performing States  Politics & News

A fair share: On the concerns of high performing States Politics & News

अमेरिका में घट गईं ब्याज दरें, 4 साल बाद हुआ ऐतिहासिक फैसला, अब क्या करेगा आरबीआई  Business News & Hub

अमेरिका में घट गईं ब्याज दरें, 4 साल बाद हुआ ऐतिहासिक फैसला, अब क्या करेगा आरबीआई  Business News & Hub