{“_id”:”6776d1bc043c8b0f6e07ba96″,”slug”:”now-six-government-schools-of-the-district-will-get-their-own-buildings-by-march-classes-for-children-will-start-from-the-new-session-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127977-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: अब जिले के छह सरकारी स्कूलों को मार्च तक मिलेगा खुद का भवन, नए सत्र से लगेंगी बच्चों की कक्षाएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बहल का मॉडल संस्कृति माध्यमिक विद्यालय हुआ तैयार।
भिवानी। अब जिले के छह सरकारी स्कूलों को मार्च तक खुद का नया भवन मिल जाएगा। इन भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसमें नए शिक्षा सत्र से बच्चों की कक्षाएं भी लगना आरंभ हो जाएंगी। इतना ही नहीं इसके अलावा पांच सरकारी स्कूलों को नया भवन दिलाने के लिए कार्यों के टेंडर किए गए हैं, जबकि कुछ स्कूलों के निर्माण का वर्क ऑर्डर भी जारी हो चुका है।
Trending Videos
वर्क ऑर्डर अलॉट होने वाली एजेंसी 2026 तक स्कूलों के नए भवन का निर्माण काम पूरा कराएंगी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की तरफ से जिले के 11 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ढांचागत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कदम उठाया है।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने जिले में करीब पांच दशक से अधिक पुराने हो चुके सरकारी स्कूलों के जर्जर हाल भवनों को ध्वस्त कर उनकी जगह नए भवन निर्माण के लिए सर्वेक्षण कराया था। साल भर पहले हुए सर्वेक्षण के दौरान स्कूलों में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने और बच्चों को विद्यालय में सुरक्षित माहौल देने के मकसद से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने करीब तीन करोड़ से अधिक का बजट प्रत्येक स्कूल को नया भवन दिलाने के लिए मंजूर किया।
जिले के पांच सरकारी स्कूलों के भवन बनकर मार्च तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इनमें गांव घुसकानी का हाईस्कूल, शहर का सेठ किरोड़ीमल राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में अंग्रेजी विंग, लोहारू का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व बहल का राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन के अलावा गांव बापोड़ा और गुजरानी गांव का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नया भवन शामिल है।
#
इन गांवों में ये विद्यालय बनकर हो जाएंगे मार्च तक तैयार
गांव घुसकारी में राजकीय उच्च विद्यालय का नया भवन एक करोड़ के बजट से बनकर मार्च तक तैयार होगा। इसी तरह सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में तीन करोड़ के बजट से नया विद्यालय भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसमें मार्च तक अंग्रेजी विंग की कक्षाएं भी संचालित हो जाएंगी। लोहारू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का भवन भी तीन करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो गया है। इस विद्यालय में भी नए शिक्षा सत्र से बच्चों की कक्षाओं का संचालन होगा। बहल में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का भवन भी तीन करोड़ 65 लाख की लागत से करीब तैयार हो चुका है। इसका काम मार्च तक पूरा होगा। वहीं बापोड़ा और गांव गुजरानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर पौने तीन करोड़ के बजट से भवन बनकर मार्च तक तैयार हो जाएंगे।
जिले के इन सरकारी स्कूलों के कराए गए हैं टेंडर और वर्क ऑर्डर
गांव कलिंगा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए स्कूल भवन के लिए दो करोड़ 62 लाख के बजट से वर्क ऑर्डर कराकर काम शुरू कराया गया है। साल भर में यहां विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार होगा। इसी तरह गांव खरक कलां में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कन्या और राजकीय प्राथमिक पाठशाला लड़कों के लिए भी एक करोड़ 10 लाख के बजट से टेंडर कराए गए हैं, जिनके वर्क ऑर्डर जल्द जारी कर काम शुरू कराया जाएगा। बापोड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्कूल नए भवन का एक करोड़ 15 लाख की लागत से टेंडर कराए गए हैं, जिसका वर्क ऑर्डर भी जनवरी में ही जारी होगा। गांव चांग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन निर्माण में तकनीकी दिक्कतें आ गई हैं। इनकी वजह से इसका मसौदा मुख्यालय में ही भेजा हुआ है।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की तरफ से जिले के सरकारी स्कूलों को खुद के नए भवन तैयार कराए जा रहे हैं। जिले के छह सरकारी स्कूलों के मार्च में नए भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। जबकि भिवानी, लोहारू, घुसकानी, बहल में स्कूल भवन करीब तैयार हो चुके हैं। जिन स्कूलों के भवन बनकर तैयार हो जाएंगे उन्हें शिक्षा विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इसके बाद ही इनमें बच्चों की कक्षाओं का संचालन होगा। नए स्कूल भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं, जहां हर संकाय के विद्यार्थियों के लिए सभी ढांचागत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
– दत्तात्रेय, एसडीई, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान भिवानी।
गोला हाइवे पर घूम रहे आवारा। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: अब जिले के छह सरकारी स्कूलों को मार्च तक मिलेगा खुद का भवन, नए सत्र से लगेंगी बच्चों की कक्षाएं