{“_id”:”6793c12d7c073a4b780c24a6″,”slug”:”now-if-any-member-has-a-four-wheeler-then-the-family-will-be-out-of-the-bpl-list-bhiwani-news-c-21-hsr1027-551665-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: अब किसी सदस्य के पास है चार पहिया वाहन तो बीपीएल सूची से बाहर होगा परिवार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
परिवार पहचान पत्र की शिकायतें सुनते कर्मचारी।
भिवानी। अब किसी परिवार के सदस्य के नाम चार पहिया वाहन है तो बीपीएल सूची से वह परिवार बाहर हो जाएगा। परिवार पहचान पत्र से जुड़ा पोर्टल अपडेट किए जाने के साथ ही चार पहियों वाला वाहन रखने वाले परिवार भी बीपीएल सूची से बाहर हो रहे हैं। इनके नाम भी बीपीएल सूची में उनका कारण दर्शाकर काटे जा रहे हैं।
Trending Videos
परिवार पहचान पत्र में परिवार की आमदनी कम दर्शाकर बीपीएल सूची में शामिल होने वालों पर अब विभाग की कैंची चल रही है। यही वजह है कि पोर्टल से बीपीएल सूची में शामिल परिवारों के नाम कट रहे हैं, जिसमें यह भी दर्शाया जा रहा है कि उस परिवार के पास कौन सी गाड़ी या फिर वाहन है।
इतना ही नहीं किसान के पास अगर ट्रैक्टर है और उसने अपनी भूमि का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण भी करा दिया है तो भी बीपीएल सूची से उसका परिवार बाहर हो जाएगा। अकेले भिवानी जिले में अब तक करीब साढ़े छह लाख परिवारों के पहचान पत्र बन चुके हैं, जिसमें करीब ढाई लाख से अधिक बीपीएल परिवार शामिल हैं।
मानव सूचना एवं संसाधन विभाग का सरल सेवाओं से जुड़ा पोर्टल 25 और 26 जनवरी को दो दिन के लिए अपडेट किया जा रहा है। इस दौरान पोर्टल पर किसी भी तरह की सेवाओं से जुड़ा कोई आवेदन भी स्वीकार नहीं किया जा रहा है। यानी पोर्टल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस दौरान बीपीएल परिवारों की भी अब छंटनी शुरू हो गई है। जिन बीपीएल परिवारों के पास किसी भी तरह का चार पहियों वाला वाहन पंजीकृत है, तो उस परिवार को बीपीएल सूची से हटाना शुरू कर दिया है।
इससे पहले क्रीड ने बीपीएल परिवारों में आईटीआर भरने पर भी बीपीएल सूची से नाम हटाने की शर्त लागू कर दी थी। इसमें अब चार पहिया वाहनों के पंजीकृत बीपीएल परिवारों को भी चिह्नित कर उनके नाम सूची से हटाना शुरू कर दिए हैं। इससे काफी बीपीएल परिवारों में खलबली मची है, क्योंकि चार पहिया वाहन वाले परिवार भी अपनी आमदनी कम कराकर बीपीएल सूची में शामिल है। संवाद
कॉमन सर्विस केंद्रों पर चल रहा पैसे लेकर आमदनी कम कराने का खेल
कॉमन सर्विस केंद्रों से सरल केंद्र की सेवाएं ऑनलाइन जुड़ी हैं। ऐसे में कॉमन सर्विस केंद्रों पर पैसे लेकर किसी भी परिवार की आमदनी कम दर्शाने का भी खेल धड़ल्ले से चल रहा है। हालांकि प्रदेश में नई फैमिली आईडी बनाना और किसी भी सदस्य का नाम सूची से हटाकर उसके नाम से अलग से फैमिली आईडी बनाना बंद है, मगर चार से पांच हजार रुपये लेकर इस तरह की आईडी भी बनाई जा रही है। जबकि परिवार सदस्यों की आमदनी कम दर्शाने के लिए भी दो से तीन हजार रुपये का रेट तय किया हुआ है। सोशल मीडिया पर भी कॉमन सर्विस सेंटर वाले इस तरह के काम करने का खुद ही प्रचार भी करने में जुटे हैं।
प्रदेशभर में सरल सेवाओं से जुड़ा पोर्टल अपडेट किए जाने व उसके अंदर कुछ संशोधन किए जाने का काम चल रहा है। इसी वजह से 25 और 26 को पोर्टल बंद किया है। जिन बीपीएल परिवार सदस्यों के नाम से कोई भी चार पहिया वाहन पंजीकृत हैं, उनके सूची से नाम हटाए जा रहे हैं। चार पहिया वाहन वाली शर्त अभी लागू की गई है, जिससे पहले एटीआर दर्ज कराने और फसल पंजीकृत कराने पर बीपीएल परिवार को सूची से बाहर किया जाता था।
– सुमित कुमार, जिला समन्वयक, मानव सूचना एवं संसाधन विभाग, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: अब किसी सदस्य के पास है चार पहिया वाहन तो बीपीएल सूची से बाहर होगा परिवार