[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 12 Aug 2024 02:36 AM IST
भिवानी। गांव बापोड़ा में एक युवक का अपहरण कर उसे कमरे में उलटा लटकाकर पिटाई करने का आरोप लगा है। आरोपियों पर जातिसूचक शब्द कहने के भी आरोप हैं। सदर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बापोड़ा निवासी रमेश ने बताया कि नौ अगस्त को उनका 23 वर्षीय बेटा घर पर नहीं मिला। वह उसे ढूंढते हुए टैंक चौक बापोड़ा के पास पहुंचे तो उसे उसका बेटा लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। उसने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि होटल मालिक नवीन, ललित, उनके दोस्त अजय, आशीष उर्फ ढक्कन ने मिलकर उसे जबरन बाइक पर बैठाया और फिर होटल के पीछे बने कमरे में ले जाकर वहां उसे उलटा लटकाकर पीटा गया।
आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्द कहे। इसके बाद उसे अधमरा कर आरोपी टैंक चौक के पास फेंककर भाग गए। सदर पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटा रही है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने सभी दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
[ad_2]
Bhiwani News: अपहरण कर कमरे में उलटा लटकाकर पीटा