in

Bhiwani News: अधिकारी और कर्मचारी समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करें Latest Haryana News

Bhiwani News: अधिकारी और कर्मचारी समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करें Latest Haryana News
#

[ad_1]


लोहारू में निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को निर्देश देते एसडीएम मनोज कुमार दलाल। 

लोहारू। एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करें। जमाबंदी की नकल लेने के लिए किसान को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। एसडीएम ने सरल केंद्र व रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

Trending Videos

जमाबंदी नकल लेने के लिए लोगों की लाइन को लेकर व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान लोगों से बातचीत की। एसडीएम ने लोगों से बातचीत में कहा कि जमाबंदी नकल सीएससी सेंटर से भी निकलवा सकते हैं। समाधान शिविर के दौरान ही एसडीएम ने सरल केंद्र, रजिस्ट्री व इंतकाल कार्यालय, आधार कार्ड सहित विभिन्न ब्रांच का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालयों की व्यवस्था बनानी चाहिए और सफाई का विशेष ध्यान रखें।

निरीक्षण के दौरान लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर को हिदायत दी गई कि कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि सभी कर्मचारी कार्यालय में कार्य के लिए आने वाले लोगों से नम्रता व सरल तरीके से व्यवहार करें। एसडीएम ने सरल केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को सरल केंद्र में सभी उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर एसडीएम कार्यालय के संज्ञान में लाकर उसका निपटान जल्द से जल्द किया जाए।

उन्होंने कहा कि यदि किसी कर्मचारी के विरुद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान तहसीलदार विनीत, कानूनगो अनिल कुमार मेचू, श्यामसुंदर सागवान मौजूद रहे।

[ad_2]
Bhiwani News: अधिकारी और कर्मचारी समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करें

#
Garena Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर के नए रिडीम कोड्स दिलाएंगे Free Diaomond – India TV Hindi Today Tech News

Garena Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर के नए रिडीम कोड्स दिलाएंगे Free Diaomond – India TV Hindi Today Tech News

Bhiwani News: बड़सी को हरा कर हिसार बना चैंपियन Latest Haryana News

Bhiwani News: बड़सी को हरा कर हिसार बना चैंपियन Latest Haryana News