in

Bhiwani News: अधिकतम आठ घंटे ड्यूटी की मांग के लिए रेलवे के रनिंग स्टाफ ने किया 36 घंटे का उपवास Latest Haryana News

Bhiwani News: अधिकतम आठ घंटे ड्यूटी की मांग के लिए रेलवे के रनिंग स्टाफ ने किया 36 घंटे का उपवास Latest Haryana News

[ad_1]


धरने पर बैठ अधिकतम आठ घंटे ड्यूटी की मांग को लेकर नारे बाजी करते रेलवे रनिंग स्टाफ के सदस्य। 

भिवानी। लोको पायलट के संगठन ऑल इंडिया लोकाे रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एआईएलआरएसए) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर एआईएलआरएसए एंड ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल (एआईजीसी) के बैनर तले वीरवार को रेलवे कर्मचारियों ने 36 घंटे का उपवास रखा। अधिकतम आठ घंटे ड्यूटी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

Trending Videos

#

इस दौरान रनिंग स्टाफ के प्रति रेल प्रशासन की नीतियों का विरोध जताया। रनिंग कर्मचारियों के उपवास व रोष में नोर्थ वेस्ट रेलवे एम्पलाइज यूनियन के हिसार शाखा अध्यक्ष कृष्ण कौशिक के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी समर्थन करने पहुंचे।

नोर्थ वेस्ट रेलवे एंप्लाइज यूनियन के हिसार शाखा अध्यक्ष कृष्ण कौशिक ने कहा कि रेल प्रशासन रनिंग स्टाफ कर्मचारियों के हितों के साथ लंबे समय से खिलवाड़ करता आ रहा है तथा उन्हें उनके हक से वंचित किया जा रहा है। जिसके विरोध में 36 घंटे का उपवास रखकर सांकेतिक रोष जताया गया है।

उन्होंने कहा कि यदि रेलवे प्रशासन अब भी नहीं चेता तथा रनिंग स्टाफ की मांगें पूरी नहीं की तो नोर्थ वेस्ट रेलवे एंप्लाइज यूनियन रनिंग स्टाफ की मांगों को और मजबूती से उठाएगा। इस मौके पर एआईएलआरएसए के उपाध्यक्ष प्रमोद सैनी व पदाधिकारी सुरेंद्र कसाना ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार डीए 50 प्रतिशत से अधिक होने पर सभी रेल कर्मचारियों के टीए भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई, लेकिन रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर अलाउंस में बढ़ोत्तरी नहीं करते हुए पुरानी रेट के अनुसार दिया जा रहा है।

इसके साथ ही किलोमीटर अलाउंट की 70 प्रतिशत राशि को आयकर मुक्त किए जाने की मांग भी उनकी है। इसके अलावा वे सभी रनिंग कर्मचारियों को हैडक्वार्टर वापस हो, मालगाड़ी के लिए अधिकतम आठ घंटे व सवारी गाड़ी में अधिकतम छह घंटे ड्यूटी किए जाने, सहायक लोको पायलेट की ग्रेड में बढ़ोत्तरी करने, मुख्यालय पर हैडक्वार्टर साप्ताहिक विश्राम 46 घंटे किए जाने, रनिंग रूम में रेस्ट के 8 घंटे किए जाने की मांग को लेकर उपवास पर बैठे है। संवाद

#

[ad_2]
Bhiwani News: अधिकतम आठ घंटे ड्यूटी की मांग के लिए रेलवे के रनिंग स्टाफ ने किया 36 घंटे का उपवास

Bhiwani News: स्कूलों में जगह नहीं होने पर गमलों में उगाई जाएंगी सब्जियां Latest Haryana News

Bhiwani News: स्कूलों में जगह नहीं होने पर गमलों में उगाई जाएंगी सब्जियां Latest Haryana News

Bhiwani News: पेट में दर्द होने पर गलती से निगला जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान तोड़ा दम Latest Haryana News

Bhiwani News: पेट में दर्द होने पर गलती से निगला जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान तोड़ा दम Latest Haryana News