{“_id”:”67f7f37a1d2aae1745065010″,”slug”:”bal-bhavan-cricket-academy-team-reached-the-semi-finals-due-to-atharva-bohras-century-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-132544-2025-04-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: अथर्व बोहरा के शतक से सेमीफाइनल में पहुंची बाल भवन क्रिकेट अकादमी की टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 10 Apr 2025 10:06 PM IST
अथर्व बोहरा।
Trending Videos
भिवानी। भिवानी के अथर्व बोहरा अपने शानदार खेल प्रदर्शन के चलते भिवानी का नाम प्रदेशभर में रोशन कर रहे हैं। गुरुग्राम में आयोजित गुरु द्रोणाचार्य अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बाल भवन क्रिकेट अकादमी के अथर्व बोहरा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अथर्व के शतक ने इस टूर्नामेंट बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
Trending Videos
गुरु द्रोणाचार्य अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अथर्व बोहरा के लगातार तीसरे शतक से भिवानी बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने गुरु द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स अकादमी गुरुग्राम पर 59 रनों की शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 40 ओवरों में 294 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसमें अथर्व बोहरा ने 146 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसमें 21 चौके और एक छक्का शामिल था।
युवान ने भी 76 रनों महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाबी पारी खेलते हुए गुरु द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स अकादमी महज 235 रनों पर सिमट गयी। गुरु द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से कनिष्क ने 73 रनों की पारी खेली। बाल भवन क्रिकेट अकादमी के लिए गेंदबाजी में दक्ष ने 3 और देव ने 2 विकेट लेकर गुरु द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स अकादमी की पारी को समेट दिया। अथर्व बोहरा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए एक बार फिर से मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#
[ad_2]
Bhiwani News: अथर्व बोहरा के शतक से सेमीफाइनल में पहुंची बाल भवन क्रिकेट अकादमी की टीम