{“_id”:”67645581a60b32ff790ef710″,”slug”:”ajit-boxing-club-became-haryana-champion-for-the-8th-time-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-127357-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: अजीत बॉक्सिंग क्लब बना 8वीं बार बना हरियाणा चैंपियन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विजेता खिलाड़ी के साथ कोच व अन्य।
भिवानी। हिसार के गिरी सेंटर में 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित हरियाणा पुरुष सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अजीत बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाजों ने दो स्वर्ण व तीन कांस्य पदक जीत कर लगातार आठवीं बार हरियाणा चैंपियन बना।
Trending Videos
कोच नवीन बल्हारा फ्रुटी ने बताया कि 80 किलोग्राम में शक्ति सिंह व 90 किलोग्राम में अमन तंवर ने स्वर्ण पदक, 50 किलोग्राम में अभिषेक, 90 किलोग्राम में नवीन व 90 से अधिक भार वर्ग में रिद्धम सांगवान ने कांस्य पदक हासिल किया। क्लब प्रधान सुरेन्द्र सिवाच ने बताया कि शक्ति सिंह लगातार दूसरी बार हरियाणा चैंपियन बना है।
उन्होंने बताया कि दोनों स्वर्ण पदक विजेता 6 से 13 जनवरी तक यूपी के बरेली में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस अवसर पर मनजीत अहलावत, शेरसिंह ग्रेवाल, सरपंच आशीष बैनिवाल, पूर्व पार्षद संदीप भारद्वाज, विकास पंघाल, डॉ. मनफूल ग्रेवाल, मा. अजय सुहाग, राजेश बैनिवाल, मोनू वर्मा, ओमबीर बैनिवाल, मनजीत सांगवान फौजी, विकास बैनीवाल ने पदक विजेताओं का स्वागत किया।
[ad_2]
Bhiwani News: अजीत बॉक्सिंग क्लब बना 8वीं बार बना हरियाणा चैंपियन