in

Bhiwani News: अचानक नीलगाय सामने आने पर पेड़ से टकराई गाड़ी, बच्चे की मौत, तीन घायल Latest Haryana News

Bhiwani News: अचानक नीलगाय सामने आने पर पेड़ से टकराई गाड़ी, बच्चे की मौत, तीन घायल Latest Haryana News

[ad_1]


मृतक मामले में परिजनों के बयान दर्ज करते पुलिस अ​धिकारी। 

भिवानी। कस्बा बवानीखेड़ा में जमालपुर-बवानीखेड़ा मार्ग पर रेलवे लाइन के पास रविवार को एक मारुति स्विफ्ट के आगे अचानक नीलगाय आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे जा रही एक्टिवा स्कूटी से टकराकर पेड़ में जा लगी। जिसमें एक्टिवा चालक सहित एक 10 वर्षीय बच्चा व दो अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का कस्बे के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने भिवानी रेफर दिया तथा एक अन्य को उसके परिजन हिसार ले गए। वहीं इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार मिताथल निवासी गाड़ी चालक सोनू अपने ही परिवार के 10 वर्षीय प्रतीक, मनीष व काजल व किरण को अपनी गाड़ी में लेकर हिसार परीक्षा दिलाने ले जा रहा था। जब वह जमालपुर मार्ग पर पहुंचा तो सामने अचानक एक नीलगाय आ गई। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कस्बा वासी तेजपाल जो कि अपनी स्कूटी लेकर अपने खेतों की ओर जा रहा था। तभी गाड़ी स्कूटी को टक्कर मारते हुए पेड़ में जा लगी। जिसके चलते 10 वर्षीय प्रतीक, मनीष व काजल को चोटें आईं। मौके पर मार्ग पर मिलकपुर निवासी जितेंद्र यादव बवानीखेड़ा की ओर आ रहे थे। वे उन्हें अपनी गाड़ी में लेकर नागरिक अस्पताल बवानी खेड़ा लेकर आए जहां उनका उपचार करवाया। लेकिन 10 वर्षीय प्रतीक की हालत गंभीर होने के चलते उसे भिवानी रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। तेजपाल को भी सिर, हाथ, पैरों में चोटें आई है। तेजपाल के परिजन उसे हिसार ले गए।

मौके पर पहुंची 112 पुलिस के कर्मचारी एचसी महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायलों की मदद की। घटना की सूचना मिलते ही बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि भी नागरिक अस्पताल पहुंचे तथा चिकित्सा अधिकारी से घायलों का हाल-चाल जाना तथा उन्हें हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का आदेश दिया। बवानीखेड़ा थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि नीलगाय सामने आने से हुए हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। बच्चे के ताऊ के बयान पर इतेफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवारकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

[ad_2]
Bhiwani News: अचानक नीलगाय सामने आने पर पेड़ से टकराई गाड़ी, बच्चे की मौत, तीन घायल

Bhiwani News: नगर व्यापार मंडल ने 52 किलो का केक काटकर मनाया भिवानी का स्थापना दिवस Latest Haryana News

Bhiwani News: नगर व्यापार मंडल ने 52 किलो का केक काटकर मनाया भिवानी का स्थापना दिवस Latest Haryana News

हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : एसपी  Latest Haryana News

हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : एसपी Latest Haryana News