[ad_1]
“_id”:”670977ddb8bf1c2372074324″,”slug”:”those-applying-in-august-september-will-now-get-happy-cards-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-124218-2024-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: अगस्त-सितंबर में आवेदन करने वालों को अब मिलेंगे हैप्पी कार्ड”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 12 Oct 2024 12:39 AM IST
शहर का सामान्य बस अड्डा।
भिवानी। हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पात्रों की ओर से अगस्त और सितंबर माह में आवेदन किए गए हैप्पी कार्ड अभी तक भेजे नहीं गए हैं। हैप्पी कार्ड डिपो में पहुंचने के बाद वितरित करवाए जाएंगे।हैप्पी कार्ड वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है।
दरअसल, अंत्योदय परिवारों को रोडवेज बसों में निशुल्क सफर देने के लिए सरकार की ओर से हैप्पी कार्ड योजना के तहत पात्र परिवारों को एक साल में एक हजार किलोमीटर का निशुल्क दिया जा रहा है। इसके लिए पात्र परिवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। विभाग की ओर से डिपो में अभी तक 85 हजार हैप्पी कार्ड भेजे जा चुके हैं। इनमें से लगभग 60 हजार हैप्पी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
अगस्त और सितंबर माह में जिन लोगों द्वारा हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन किए गए हैं। उनके हैप्पी कार्ड चुनाव आचार संहिता के कारण विभाग द्वारा नहीं बनाए गए थे। जो अब विभाग द्वारा हैप्पी कार्ड डिपो में भेजे जाएंगे। डिपो में कार्ड पहुंचने के बाद उनका वितरण किया जाएगा।
जिन लोगों की ओर से अगस्त और सितंबर माह में हैप्पी कार्ड के लिए अप्लाई किया गया था। उन सभी के कार्ड मुख्यालय की तरफ से डिपो में भेजने के बाद वितरित करवा दिए जाएंगे। फिलहाल पहले से बने हैप्पी कार्डों का वितरण लगातार जारी है।
– दीपक कुंडू, रोडवेज जीएम, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: अगस्त-सितंबर में आवेदन करने वालों को अब मिलेंगे हैप्पी कार्ड